मारुति सुजुकी ने शुरू की ये सर्विस, अब कार फाइनेंस करवाना होगा आसान
Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है और इस कंपनी कारों की देश में भारी मांग रहती है. हर साल कंपनी हजारों कारों की सेल करती है. ग्राहक या तो कैश में गाड़ी खरीदते हैं या फिर कई बार फाइनेंस करवाते हैं. परन्तु कई बार ग्राहक को चार फाइनेंस कराने में कई परेशानियाँ आती है जिसको देखते हुए फाइनेंस में कस्टमर्स को कोई परेशानी न हो इसलिए कंपनी स्मार्ट फाइनेंस सर्विस लेकर आई है. Arena कस्टमर्स के लिए शुरू की गई ये सर्विस सिंगल स्टेप ऑनलाइन फाइनेंस सर्विस है. इसके लिए कंपनी ने 12 फाइनेंसर्स के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, HDFC, ICICI, महिंद्रा फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, चोलामंडलम फाइनेंस, कोटक महिंद्रा प्राइम, एक्सिस बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, यस बैंक और HDB वित्तीय सेवाएं शामिल है. भविष्य में मारुति राज्यों में इस लिस्ट को और भी आगे बढ़ा सकती है.| यह सर्विस अभी 30 शहरों में शुरू की है. इनमें दिल्ली NCR, जयपुर, अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, मुंबई, बेंगलुरु, लखनऊ, कोचीन और कोलकाता शामिल हैं.
अगर आप भी इस सर्विस का बेनिफिट लेना चाहते हैं तो कंपनी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.