मप्र शिक्षक संघ के श्रीराम श्रीवास्तव बने संभागीय अध्यक्ष
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर/ मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की संभागीय इकाई की विस्तारित बैठक शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नरसिंहपुर में आयोजित की गई I जिसमें मध्य प्रदेश के सभी जिलों छिंदवाड़ा बालाघाट सिवनी मंडला, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर सभी जिलों के अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष एवं विशेष प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल हुए I मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष छत्रवीर सिंह राठौर के मुख्य आतिथ्य तथा प्रांतीय महामंत्री राकेश गुप्ता व संभागीय संगठन मंत्री यदोकांत बिसेन , सह संगठन मंत्री नंदकुमार शुक्ला के विशिष्ट आतिथ्य में यह बैठक संपन्न हुई छात्र हित शिक्षा हित और शिक्षक हित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर सभी जिलों के जिला अध्यक्ष व सचिवों ने अपने-अपने जिले अनुसार बैठक में बात रखी I जो भी समस्याएं प्रांतीय स्तर पर हल होना संभव है उन सभी समस्याओं पर प्रांत अध्यक्ष महोदय ने प्रांत स्तर पर त्वरित ही सम्बंधित अधिकारियों और संघ के मंत्री जी से संपर्क स्थापित कर हल कराने का आश्वासन दिया गया ।
⏩इनको मिले नवीन दायित्व
बैठक के द्वितीय सत्र में पूर्व संभागीय अध्यक्ष के सेवानिवृत हो जाने से रिक्त हुए संभागीय अध्यक्ष के पद पर सर्वसम्मति से जबलपुर जिले के श्री राम श्रीवास्तव जी को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ की संभागीय इकाई का अध्यक्ष चुना गया I एवम सी एल कोष्ठी को संभागीय सचिव चुने गया , इसके साथ ही श्री राम श्रीवास्तव जी के चुने जाने पर सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने व प्रांताध्यक्ष जी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि श्रीवास्तव जी मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के संभागीय इकाई को नई ऊंचाइयों तक ले जाते हुए संघ को जबलपुर संभाग के अंदर मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे ऐसी हमें पूर्ण आशा है । बैठक में प्रांत से पधारे नागेश पांडे जिला अध्यक्ष भोपाल का भी स्वागत किया गया I संभागीय बैठक में जबलपुर से जिला संगठन मंत्री पं. अजय तिवारी, जिला सचिव आशीष तिवारी जिला कोषाध्यक्ष विवेक रंजन शुक्ला संभागीय कार्यकारिणी सदस्य राम सिंह ठाकुर, प्रवीण पाराशर मंडला से असीम गौतम, विवेक शुक्ला छिंदवाड़ा से नंदकुमार शुक्ला, शशि तिवारी बालाघाट से पंकज चिल्ली सिवनी से अश्विनी पाठक कटनी से सोलंकी जी नरसिंहपुर से आंचल शर्मा, एसपी त्यागी, सी एल कोष्टा, आदि उपस्थित रहे।