‘तुम्हारी हर तकलीफों का मैं एक मुकम्मल जवाब हूं,, कभी वक्त मिले तो पढ़ना मुझे , मैं भारत का संविधान हूं‘‘
मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री नवीन कुमार सक्सेना के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस के उपलक्ष्य में पं0 लज्जा शंकर झा माॅडल स्कूल में ’’मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य’’ विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
श्री उमाशंकर अग्रवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर ने अपने उद्गार में व्यक्त किया कि अधिकार एवं कर्तव्य एक दूसरे के पूरक हैं। भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहाॅं नागरिक पूरी स्वतंत्रता के साथ रहते हैं अधिकार और दायित्व दोनों ही साथ-साथ चलते हैं यदि हम अधिकार रखते हैं तों हम अधिकारों से जड़े हुए कुछ दायित्व भी रखते हैं नागरिकों को मौलिक अधिकार अच्छे जीवन की आवश्यक और आधारभूत परिस्थितियों के लिए दिये गये हैं, इस तरह के अधिकारों के बिना कोई भी नागरिक अपने व्यक्तित्व और आत्म विश्वास को विकसित नहीं कर सकता, आपनेे मौलिक अधिकारों के साथ-साथ छात्राओं को मौलिक कर्तव्यों के पालन हेतु प्रेरित किया साथ ही विभिन्न रोचक तरीके से वैज्ञानिक समझ विकसित करने हेतु बल दिया।
श्री विजय कुमार पाण्डे, विशेष मजिस्ट्रेट (रेल्वे )द्वारा अपने उद्बोधन में विद्यार्थीयों को लक्ष्य निर्धारण करने एवं उसके अग्रसरण में कार्य करने हेतु कहा साथ ही उन्होंने विभिन्न कानूनों के साथ महत्वपूर्ण वृतांत सुनाकर छात्रों को सकारात्मक रूप से अच्छे कार्य कर एक अच्छा नागरिक बनने हेतु प्रेरणा दी।
उक्त षिविर में श्री एम0 जिलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी, श्री मुकेश तिवारी विद्यालय प्रचार्य, श्री शाहिद मोहम्मद, प्रशिक्षित मध्यस्थ, श्रीमति माया पाण्डेय, सदस्य बाल कल्याण समिति ,जबलपुर द्वारा भी विभिन्न आवश्यक कानूनों की जानकारी के साथ नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न कानूनी जिज्ञासाओं से संबंधित प्रश्न किये गये जिनका समाधान वक्ताओं द्वारा रोचक ढंग से किया गया । कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 गिरीश मैराल प्रभारी विधिक साक्षरता क्लब द्वारा किया गया एवं अतिथियों का आभार श्री मुकेष तिवारी प्रचार्य द्वारा किया गया। कार्यक्रम उपरांत श्री उमाशंकर अग्रवाल द्वारा विद्यालय में स्थापित विधिक साक्षरता क्लब का निरीक्षण किया एवं विधिक साक्षरता क्लब के अंतर्गत संपादित विभिन्न गतिविधियों का जायजा लिया|