जंगली सियार ने गांव में घुसकर महिला बच्चे समेत पशुओं को किया जख्मी
NEWS INVESTIGATION
सिहोरा/ तहसील से लगा हुआ गांव कुर्रे पिपरिया में सोमवार की शाम को अचानक जंगल से भटककर सियार गांव में घुस गया और गांव की एक महिला और 7 वर्ष के बच्चे समेत कुछ पालतू पशुओं को भी हमला कर जख्मी कर गया। गांव से ही लगी हुई सिद्ध महाराज की पहाड़ी है। सँभवतः इसी पहाड़ी से उतरकर गांव में सियार पहुंचा होगा। जबकि सिध्धन धाम जाने वाले भक्तों को भी शियार के पकड़े जाने तक सतर्क रहने की जरूरत है।
कुर्रे ग्राम के सरपंच गजेंद्र सिंह ने बताया कि आज शाम 7 बजे एक जंगली जानवर गाँव में घुस गया शांति बाई कोल (53) पति मुन्ना कोल, एवं एक बच्चा बबलू पटेल (7) पिता अरुण पटेल पर हमला कर दिया| वहीं गांव में घुसकर पालतू जानवर और पशुओं पर भी हमला किया इस घटना के बाद से पूरे गाँव में दहसत का माहौल बना है ग्राम के सरपंच गजेंद्र सिंह ने खितोला थाने एवं वन विभाग के अमले को सुचित कर पकड़ने का आग्रह किया जिससे और किसी तरह की शियार के हमले की कोई घटना न हो और लोग सुरक्षित रह सकें। जबकि शियार के हमले के बाद से ग्राम के सरपंच गजेंद्र सिंह के द्वारा सभी लोंगो को अनावश्यक बाहर निकलने मना किया गया है जरूरी होने पर ही अंधेरा होने के बाद शाम को निकलें वो भी अकेले नही और सुरक्षा के साथ बाहर निकलें या खेत जाएं।