मध्यप्रदेशसिटी न्यूज़

पंडित मोती लाल नेहरू वार्ड में विधायक लखन घनघोरिया द्वारा भूमि पूजन सम्पन्न

News Investigation " The Real Truth Finder "

✒️ विलोक पाठक

न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन

जबलपुर..पूर्व विधान सभा के अंतर्गत क्षेत्र में लगातार किये जा रहे विकास कार्यों के तहत पंडित मोती लाल नेहरू वार्ड के पूर्व पार्षद सैयद ताहिर अली के अनुरोध पर वार्ड में विधायक लखन घनघोरिया के द्वारा रोड का भूमि पूजन किया गया। यह सड़क शेरा बोरी वाले के यहां से ताज किराना के आगे तक एवं मस्जिद नूरे मदीना वाली रोड लगभग 6 लाख की लागत से बनाई जाएगी। इस अवसर पर विधायक लखन घनघोरिया ने कहा कि विगत कई वर्षों से यहां बारिश एवं आम दिनों में लोग आत्याधिक परेशान थे जनता की मांग पर इस रोड का कार्य कराया जा रहा है इस अवसर पर ताहिर अली ने बताया कि लगातार विधान सभा में लखन घनघोरिया के द्वारा भ्रमण कर पूरे गाजी नगर झुग्गी बस्ती में सभी माताओं बहनों से मिलकर समस्या सुनी विकास का आश्वासन दिया। इस अवसर पर वार्ड के मजलूम ,बेसहारा , जरूरत मंदो, बच्चों की पढ़ाई के लिए भी लगभग 60 परिवारों को विधायक द्वारा अपनी स्वेच्छा निधि से राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर गाजी नगर झुग्गी बस्ती में घूम कर वहां की सारी समस्याओं से अवगत कराया गयाआज इस कार्यक्रम में सैय्यद ताहिर अली पूर्व पार्षद ,मतीन अंसारी,इस्तियाक अहमद,रहीस चाचा,मुख्तार गोलू,गुड्डू मुबारिक,मुन्नवर नेता,भूरे चाचा,शकील अंसारी,दिलशाद अहमद,अशरफ मंसूरी,मस्जिद नूरे मदीना कमेटी के हाफिज साहब,फहीम भाई,इम्तियाज कूलर,गुड्डू मौयज्जन साहब,आमिर उर्फ इम्तियाज ताज, छोटे,मजीद मंसूरी, पप्पू, सईद,निजाम चाचा,रियाज अंसारी ,सोहेल सरवर,अजहर उस्मानी,अमन,अनवर चाचा,मोनू होटल वाले,सलमान, हाफिज,सब्बीर भाई आदि वार्ड के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close