सरकारी कालेज की 70 छात्राओं को अश्लील वीडियो भेज किया ब्लैकमेल का प्रयास
News Investigation "The Real Truth Finder"
● विलोक पाठक
न्यूज़ इंवेस्टिगेशन/जबलपुर के शासकीय महाविद्यालय में एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें लगभग 70 छात्राओं को AI की मदद से अश्लील वीडियो भेज ब्लैकमेल किया जा रहा है। इस ब्लैकमेलिंग का सिलसिला पिछले दो सप्ताह से चल रहा है, जिसमें अब तक 25 से 30 छात्राए इन ब्लैकमेलर्स को पैसे भी दे भेज चुकी हैं।
छात्राओं के अनुसार आरोपी धमकाने के लिए पुलिस अधिकारी बनकर फोन कर ब्लैक मेल कर रहा है। आरोपी का नाम विक्रम गोस्वामी बताया जा रहा है । पीड़िता के अनुसार आरोपी व्हाट्सएप पर उसकी न्यूड वीडियो भेज कर उसे ब्लैकमेल कर रूपयों की मांग कर रहा था। आरोपी ने छात्रा का नंबर वायरल करने की भी धमकी दी थी जिसके बाद डर के कारण कई छात्राओं ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। पुलिस और मीडिया का डर दिखाते हुए छात्राओं से रुपए मांगे। यह घटना जबलपुर के थाना मदन महल क्षेत्र की है, और अब तक कई छात्राएं इस घिनौनी हरकत का शिकार हो चुकी हैं। इस घटना को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महाविद्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया और पुलिस से इस मामले में त्वरित कार्यवाही की मांग की है।
पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम गठित की है, जो इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया है कि साइबर टीम के जरिए मोबाइल नंबर और उन उपकरणों का पता लगाया जा रहा है जिनसे यह तस्वीरें या वीडियो बनाई और भेजी जा रही हैं। अब तक किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार, यह घटना केवल आर्थिक ब्लैकमेलिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानसिक उत्पीड़न का भी मामला है, जिससे छात्राओं की सुरक्षा और मानसिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है।