नेपाल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, कई जगह हुआ भूस्खलन, 10 लोगों की मौत
नई दिल्ली: नेपाल में भारी बारिश ने कहर बरपाया है, जिसकी वजह से नदी और नाले उफान पर है. पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन हो रहा है. अब तक बाढ़ और भूस्खलन की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग लापता हो गए है. जिनकी तलाश जारी है.
बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन:
इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. आपको बता दें कि नेपाल में बीते 7 जुलाई से 9 जुलाई के बीच हुई बारिश के चलते मायागड़ी, जाजरकोट और सिंधुपालचोक जिलों में भारी भूस्खलन हुआ है.
यहां पर हुआ भारी भूस्खलन:
एक अधिकारी ने बताया कि 7 जुलाई से 9 जुलाई के बीच सिंधुपालचोक इलाके में तेज बारिश हुई है. बारिश के पानी की वजह से कई घर बह गए हैं. गत 24 घंटों में नेपाल के कई जिलों में मानसून की तेज बारिश के चलते हुए बाढ़ और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ी हैं. बारिश के चलते मायागड़ी, जाजरकोट और सिंधुपालचोक जिलों में भारी भूस्खलन हुआ है.