देश
लद्दाख झड़प मामले को लेकर होने वाली सर्वदलीय बैठक में शामिल होंगी ममता बनर्जी
कोलकाता। लद्दाख में चीन-भारत सीमा पर स्थिति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल होंगी। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने यह जानकारी दी। बनर्जी ने बुधवार को कहा था कि स्थिति पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाने संबंधी केन्द्र का कदम सही फैसला है।
तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी प्रमुख वीडियो कांफ्रेंस के जरिये होने वाली बैठक में शामिल होंगी। जैसा कि उन्होंने पहले ही कहा था कि हम संकट की इस घड़ी में देश के साथ खड़े हैं।’’ पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुए संघर्ष में 20 भारतीय सैन्यकर्मी शहीद हो गये थे।