टॉप न्यूज़

बजरंगदल के अल्टीमेटम पर वक्फ कमेटी ने की कारवाई की मांग…सौंपा ज्ञापन

NEWS INVESTIGATION "The Real Truth Finder"

न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन

जबलपुर, विगत 26 सितंबर को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा रांझि थाना अंतर्गत मढई क्षेत्र में मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर किए गए प्रदर्शन घेराव पर जिला वक्फ कमेटी ने विश्वहिंदू परिषद बजरंग दल पर कारवाई को लेकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। कमेटी के मंगन सिद्दीकी, शमशुल हसन, सहित अन्य सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विश्व हिन्दु परिषद बजरंग दल द्वारा मस्जिद के संबंध में जो भ्रामक स्थिति बनाई गई जिसमें मस्जिद में कार सेवा कर मस्जिद को हटाने कार्यवाही के लिए रोका गया था। जबकि मामला न्यायालय में विचाराधीन है और उस पर शासन द्वारा स्थगन आदेश होने के बाद भी यदि इस तरह जबलपुर की फिजा को बिगाड़ने का कार्य किया जाता है तो प्रशासन को ऐसे व्यक्तियों पर कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिये व उन पर एफ.आई.आर. दर्ज करनी चाहिये थी। वे प्रशासन को चेतावनी के साथ 10 दिन का अल्टीमेटम दे रहे हैं। इस तरह प्रशासन को खुली चेतावनी देना व माहौल को खराब करना यह सब अवैधानिक है इन पर कार्यवाही की जाए। उल्लेखनीय है कि विगत 26 सितंबर को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने मस्जिद के अवैध निर्माण को लेकर उसे तोड़ने एक कार सेवा प्रस्तावित की थी। जिस पर बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता वहां पहुंचे थे। परंतु पुलिस और प्रशासन द्वारा जांच कर कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद उन्होने 10 दिन के अल्टीमेटम देने के साथ कार्यवाही स्थगित की थी। 1176

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close