अपराधमध्यप्रदेश

तेज रफ्तार बोलेरो बिजली के खंभे से टकराई…नशेड़ी चालक बरपा रहे कहर

News Investigation "The Real Truth Finder"

न्यूज़🔍इन्वेस्टिगेशन

जबलपुर शहर में नशेड़ी वाहन चालकों द्वारा गौरी घाट रोड पर रफ्तार का कहर बरपाना जारी है। यह रोड इस समय दुर्घटनाओं का डेंजर जोन बन चुका है। प्रतिदिन तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले नशेड़ियों द्वारा यहां दुर्घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। यहां आए दिन हिट एंड रन के केस हो रहे हैं। बीती रात नशे में डूबे बोलेरो चालक ने अत्यंत तेज रफ्तार से डिवाइडर पर चढ़ते हुए बिजली के खंभे में टक्कर मार दी, जिससे खंबा टूटकर सड़क पर गिर गया एवं क्षेत्र में करंट फैल गया। रफ्तार इतनी तेज थी की बोलेरो डिवाइडर पर चढ़ती हुई टकराई जिससे बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन में बैठे नशेड़ी चालक को हल्की चोट आई। मौके पर फैले कांच एवं सड़क पर पड़े हुए बिजली के खंभे से घटना की भयावहता का अंदाज लगाया जा सकता है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया। वही सड़क पर पड़े करेन्ट युक्त बिजली के खंभे को विद्युत विभाग ने अलग किया।
घटना के पश्चात अंधेरे में सड़क पर गिरे बिजली के करेंट युक्त पोल से कई लोग टकराने से बचे। जब तक क्षेत्रीय लोगो ने ट्रैफिक डायवर्ट करने बोला तब आगे से डाइवर्ट किया गया। लेकिन तब तक कई लोग करेंट की चपेट में आने से बचे।
नर्मदा रोड पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश आवश्यक है और यह तब संभव है जब रफ्तार पर कंट्रोल किया जाए। नर्मदा दर्शन के नाम पर नशेड़ी युवाओं की टोली देर रात तक इस रोड पर दुपहिया व चार पहिया वाहनों की रेस करती देखी जा सकती है। इस तेज रफ्तार ने न जाने कितने घरों के चिराग बुझा दिए एवं कितनों को विकलांग कर दिया। इस रोड पर लगाए जाने वाले पुलिस के चेकिंग पॉइंट केवल चालान करने तक सीमित हैं। नशे की जद में लोगों को रौंद रहे नशेड़ी रईस जादे न केवल कानून को ताक पर रखे हैं बल्कि लोगों की जान भी अपने हाथों में लेकर चल रहे हैं। यदि आपको अपनी जान की परवाह है तो रात्रि में नर्मदा दर्शन से परहेज करें।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close