पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली सुपारी है बहुत चमत्कारी, जानें इसके उपाय
आप सभी ने देखा होगा कि पूजा के दौरान सुपारी का उपयोग किया जाता हैं जो कि बहुत ही शुभ मानी जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यह सुपारी आपकी किस्मत बदलने का काम करती हैं। जी हाँ, सुपारी की मदद से जीवन में आने वाली कई परेशानियों को दूर कर जीवन को खुशहाल बनाया जा सकता हैं। तो आइए जानते है सुपारी से जुड़े कुछ खास उपायों के बारे में।
विवाह के बनते हैं योग
जिन लोगों की शादी में रुकावटें आ रही हो। उन्हें यह उपाय जरूर करना चाहिए। इसके लिए गुरुवार के दिन हल्दी, कुमकुम और चावल को सुपारी पर लगाकर उस पर मौली लपेटे। उसके बाद उसे लक्ष्मी- नारायण मंदिर में छुपाकर रख आए। इससे अविवाहित कन्या के विवाह के योग खुलते हैं। रिश्ता पक्का हो जाने पर सुपारी को शादी तक घर में ही रखें। उसके बाद उसे जलाशय में विसर्जित कर दें।
मांगलिक कार्य होते हैं पूरे
कोई भी शुभ काम करने से पहले 1 सुपारी को लाल कपड़े में बांध कर घर पर कहीं छुपा दें। साथ ही कार्य पूरा होने के बाद सुपारी को गणपति जी के मंदिर में चढ़ा दें। इससे मांगलिक कार्य बिना किसी परेशानी के पूरा हो जाएगा।
सुखमय यात्रा
घर का कोई सदस्य तीर्थ या किसी यात्रा पर जाएं तो उसके सेहतमंद वापिस आने तक 1 सुपारी को तुलसी के पौधे में गाड़ देनी चाहिए। साथ ही उस व्यक्ति के सकुशल घर लौटने पर उस सुपारी को धोकर किसी भी मंदिर में चढ़ा देनी चाहिए। इससे उस व्यक्ति की यात्रा सुखमय और मंगलमय होती है।
शुभ कार्यों के लिए
1 सुपारी को अबीर लगाकर चांदी की डिबिया में बंद करें। फिर उसे पूर्णिमा के दिन पूजा घर में रख दें। इससे घर में खुशहाली आएगी। साथ ही जल्द मांगलिक कार्य होते हैं।