बर्खास्त सिपाही की गांव के चबूतरे में हत्या, हत्यारों का सुराग नही
News Investigation "The Real Truth Finder"

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
कटनी/ पुलिस सेवा से बर्खास्त सिपाही की लाश गांव के चबूतरे पर रक्तरंजित हालत में मिली जिसे देख हर कोई हक्का बक्का रह गया, मृतक बालाघाट पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी कर रहा था जो किन्ही कारणों से सेवा से बर्खास्त होने के बाद गांव में आकर रहने लगा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जटवारा निवासी 54 वर्षीय मुकेश उर्फ लाला शर्मा पिता दादूराम शर्मा जो कि बालाघाट पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात था। बालाघाट के बैहर थाने में पदस्थ रहने के दौरान विभाग द्वारा मृतक मुकेश को बर्खास्त कर दिया गया था। जिसके बाद से मृतक अपने गांव जटवारा में ही निवास कर रहा था। बताया जाता है कि सुबह जब ग्रामीण उठकर अपने दैनिक कार्यों के लिए निकले तो उनकी नजर गांव में मौजूद गौरी शंकर मंदिर के सामने स्थित पीपल के पेड़ के नीचे चबूतरे पर मुकेश की रक्त रंजित लाश पर पड़ी दिखी। खून से लथपथ मृतक मुकेश शर्मा की लाश देखे जाने के बाद से पूरे गांव में हड़कंप और सन्नाटे की स्थिति बन गई है।
घटना की जानकारी लगते ही कटनी की कुठला पुलिस वरदतस्थल पर पहुंच चुकी है। पुलिस के द्वारा शव को अपने कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी गई है। संभावना जताई जा रही है कि बर्खास्त पुलिस आरक्षक की हत्या लाठी, डंडे एवं घातक हथियार से मारकर की गयी होगी । हत्या गुरुवार की बीती देर रात 11 के बाद होना संभावित बताई जा रही है। अभी तक हत्या किन कारणों से हुई और हत्यारे कौन हैं इसका पता लगाने में कुठला थाना की पुलिस जुटी हुई है।