टॉप न्यूज़
ट्रेन के नीचे, पहियों के पास लेटकर की यात्रा; रेलवे ट्रैक चेकिंग स्टाफ ने देख लिया तो उड़ गए होश
News Investigation "The Real Truth Finder"
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर एक खतरनाक और डरावनी यात्रा से जुड़ी घटना मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आई है। यहां एक यात्री को ट्रेन के नीचे पहियों के पास लेटकर यात्रा करते पकड़ा गया। जब रेलवे और अन्य लोगों ने उसे वहां लेटा देखा तो सबके होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे वहां से जबरदस्ती बाहर निकाला गया। जब उससे पूछताछ की गई तो जो उसने बताया उसे सुनकर सबके होश उड़ गए।
घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन की है। युवक ट्रेन नंबर 12149 पुणे दानापुर एक्सप्रेस के नीचे लेटकर आ रहा था। वह एसी कोच के नीचे बनी ट्रॉली में छुपकर इटारसी स्टेशन से जबलपुर पहुंचा था। इनके बीच की दूरी करीब 290 किमी है। युवक इतनी लंबी दूरी मौत के साए में जीते हुए पूरी करके आया था। इस बीच किसी ने उसे देखा भी नहीं। मगर जबलपुर में कर्मचारियों की नजर पड़ी और उसे जबरदस्ती गाड़ी से उतारा गया।