सराफा एसोसिएशन जबलपुर के साथ चेंबर ऑफ कॉमर्स तथा कैट जैसी व्यापारिक संस्थाएं करेगी चुनाव एवं मतदान का बहिष्कार
न्यूज़ इन्वेस्टीगेशन / विलोक पाठक
जबलपुर – आदर्श आचार संहिता की आड़ में प्रशासनिक अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही ज्यादतियों को लेकर सर्राफा एसोसिएशन सहित अन्य व्यापारी संगठन लामबद्ध हो गए हैं | चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा एक संयुक्त रूप से सभा की गई | जिसमें पुलिस एवं प्रशासन द्वारा जांच के नाम पर व्यापारियों को प्रताड़ित करने एवं माल जप्त करने जैसे मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ | इसके पश्चात महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में सर्राफा एसोसिएशन कलेक्टर एसपी से मुलाकात करने गए जहां पर उन्होंने पूर्व की भांति व्यापारियों के कार्ड बनाने की बात की |परंतु अधिकारियों ने इसमें असमर्थता जाहिर की | जिसको देखते हुए आज चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में सर्राफा एसोसिएशन द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया | मीडिया को संबोधित करते हुए कहा गया कि यदि चुनाव आयोग उनकी बात नहीं मानता है तो वह आगामी विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे एवं इसके साथ ही अपने ग्राहकों को भी बहिष्कार या नोटा दबाने के लिए प्रेरित करेंगे | व्यापारियों के अनुसार जबलपुर में हजारों छोटे बड़े स्वर्ण व्यवसायी हैं | जिनके परिवार मिलाकर एवं ग्राहकों की संख्या सहित लाखों मतदाता है, जो बहिष्कार कर सकते हैं | व्यापारियों का कहना है कि आज पुष्य नक्षत्र में व्यापर छोड़कर उन्हें अपनी इस बात को रखने के लिए जनता के बीच आना पड़ रहा है | दीपावली के सीजन में जहां एक और व्यापारी व्यस्त रहता है वही आज प्रशासन के कारण वह त्रस्त है | व्यापारियों का कहना है कि साल के 365 दिन में 340 दिन ऐसे हैं जिनमें वह जांच कराने को तैयार हैं | परंतु त्योहारों के मौकों पर प्रशासन जानबूझकर परेशान करता है | व्यापारियों के अनुसार दिनभर बिक्री करने के बाद वह जब लौटता है तो रास्ते में प्रशासनिक टीम उन्हें रोकती हैं | पूरे कागज बिल वाउचर होने के बावजूद उनकी जपती जैसी कार्रवाई की जाती है,जो ना की जाए | व्यापारी दुकान में अर्जित धन को लेकर यदि बैंक जा रहा है तो रास्ते में भी प्रशासनिक टीम उन्हें रोकती हैं | हाल ही में पिछले दिनों जीएसटी के नाम पर कुछ व्यापारियों को छापे की कार्रवाई से गुजरना पड़ा जिससे व्यापारिक प्रतिष्ठान ऑन की साख के साथ उनके व्यवसाय पर भी फर्क पड़ा | व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि त्योहार के मौकों पर उन्हें छूट दी जाए | यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो अभी यह विधानसभा का बहिष्कार कर रहे हैं इसके साथ आगामी लोकसभा भी आने वाला है | जिसमें व्यापारी अपने परिवार सहित अपने ग्राहकों एवं उनके परिजनों को भी इसके बहिष्कार करने की अपील कर सकते हैं | व्यापारियों की तरफ से चेंबर ऑफ कॉमर्स के रवि गुप्ता सराफा एसोसिएशन के राजा श्रॉफ राजेश श्रॉफ अनूप अग्रवाल दीपक सेठी प्रेम दुबे आदि ने अपना पक्ष रखा |
NEWS INVESTIGATION / VILOK PATHAK
11.33.51