टॉप न्यूज़मध्यप्रदेश

शहर के संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस का फ्लैग मार्च.. ईद मिलादुन्नवी पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु

जबलपुर / ईद मिलादुन्नवी पर्व को दृष्टिगत रखते हुये त्योहार को शांति पूर्वक सौहर्द के वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतू रात्रि 10 बजे पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में फ्लैग मार्च पुलिस कन्ट्रोलरूम से निकाला गया।

फ्लेैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण /अपराध श्री गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल, नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका किरचाम , नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री दीपक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति, नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर, नगर पुलिस अधीक्षक कैंट श्रीमति भावना मरावी तथा थाना प्रभारी , कोतवाली, लार्डगंज, मदनमहल, ओमती , बेलबाग, सिविल लाईन, रांझी, खमरिया, गोरखपुर, संजीवनी नगर,, गोहलपुर, हनुमानताल, गढा, माढोताल, कैंट, गोराबाजार, टूआईसी अधारताल, थाने के 1-1-6 बल के साथ एवं रक्षित निरीक्षक श्री सौरभ तिवारी विशेष सशस्त्र बल के साथ मौजूद रहे ।
शासकीय वाहनों से फ्लैग मार्च प्रारम्भ होकर कन्ट्रोलरूम से हाईकोर्ट चौक, घमापुर चौक, भानतलैया, सिंधी कैंप, मंडी मदार टेकरी, ठक्करग्राम, कसाई मण्डी, किलकारी गार्डन, बहोरा बाग, चारखम्बा, मछली मार्केट, छोटे अंजुुमन के सामने , बेनी सिंह तलैया वापस- बहोराबाग, सुब्बाशाह मैदान, रजा चौक, आनंद नगर बस स्टॅाप, अधारताल तिराहा, रद्दी चौकी, गोहलपुर थाना तिराहा से मोतीनाला, मछली मार्केट होते हुये मिलौनीगंज, कोतवाली थाने के सामने से सराफा चौक, लैफ्ट मुडकर खटीक मोहल्ला होते हुये फूटाताल, लकड़गंज, दर्शन तिराहा, गुरंदी बाजार, होते हुये छोटी ओमती, भरतीपुर, बडी़ ओमती चौक, पैदल नया मोहल्ला बाद वाहन से घंटाघर, हाईकोर्ट चौक, दूसरा पुल, कैरब्ज, होते हुये पैंटीनाका से टीआई क्रासिंग होते हुये गणेश चौक फ्लेैग मार्च पहुंचा, गणेश चौक पर सभी अधिकारी/कर्मचारियों ने वाहन से उतरकर सदर की गलियों में पैदल फ्लैग मार्च किया गया।

फ्लैग मार्च का उद्देश्य आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस करें तथा ईद मिलादुन्नवी पर्व पर शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना है।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर, श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने ईद मिलादुन्नवी पर्व की हार्दिक शुभकामना देते हुये शासन द्वारा जारी गाईड लाईन के अनुसार ईद मिलादुन्नवी के पावन पर्व को घरों एवं गली मोहल्लों मे ही रहकर मनाये जाने की अपील करते हुये कहा कि संस्कारधानीवासियो की सुरक्षा के लिये जबलपुर पुलिस सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। असामाजिक तत्वों एवं गुण्डे बदमाशों के द्वारा यदि किसी भी प्रकार की कोई अनैतिक गतिविधि को अंजाम देने का प्रयास किया गया तो उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जायेगी, किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा।

फ्लैॅग मार्च में उपरोक्त अधिकारियो सहित जिला बल एवं विशेष सशस्त्र बल के लगभग 200 अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close