पहले ही दिन हत्या से 2025 में अपराध का खाता खुला
News Investigation " The Real Truth Finder"
✒️ विलोक पाठक
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर में हनुमानतल थाना क्षेत्र के आजाद नगर के मोहरिया इलाके में उसे समय सनसनी फैल गई,जब देर रात चार बदमाशों ने पुरानी रंजिश के चलते एक युवक के घर में घुसकर उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना में घायल हुए युवक को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए थे जिनमें से एक आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मृतक के परिजनों के अनुसार सोनू उर्फ समीर मंसूरी उम्र 27 साल आजाद नगर मोहरीया थाना हनुमान ताल का निवासी है, सोनू उर्फ समीर अपने घर पर ही अपने दोस्तों के साथ आपने जन्मदिन की पार्टी मना रहा था, इसी दौरान पुरानी रंजिश को लेकर अधारताल थाना क्षेत्र के बदमाश फिरोज, सैफू,सोहिब और उसका एक अन्य साथी आए और घर में घुसकर छत के ऊपर ऊपर पार्टी मना रहे सोनू उर्फ समीर मंसूरी को गोली मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। जानकारी लगने के बाद पुलिस ने घायल के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।