
@vilok pathak
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर गढ़ा थाना अंतर्गत शक्ति नगर की पहाड़ियों पर झाड़ियां में भीषण आग भड़क गई, जिससे पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा धधक उठा। सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां वहां पहुंच चुकी हैं जो आग बुझाने का कार्य कर रही है।
फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर के अनुसार पहाड़ियों पर लगने वाली आग को बुझाने में बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है। पहाड़ियों के ऊपर तक गाड़ियां नहीं पहुंच पाती, दुर्गम मार्ग होने के कारण किसी तरह संसाधनों से वहां तक पहुंचा जाता है। पहाड़ी पर लगी आग से नजदीक की बस्तियों को खतरा हो सकता है इसलिए फायर अमला उसको बचाने का प्रयास कर रहा है। हर वर्ष गर्मी के मौसम में सूखी झाड़ियां में इस तरह की आग पहाड़ियों पर लग जाती है। प्रशासन के द्वारा किए गए उपाय ना काफी होते हैं, जिसके कारण पहाड़ पर रहने वाले पशु पक्षी जीव जंतुओं को खतरा उत्पन्न हो जाता है। शक्ति नगर की पहाड़ियों पर भड़की हुई आग को बुझाने का प्रयास दमकल विभाग की गाड़ियां लगातार कर रही है।