टॉप न्यूज़देश

ग्रामीणों से भरी नाव सिंध नदी में डूबी…8 लोगों को बचाया…लापता की खोज अंधेरे में जारी

भिंड ज़िले में शुक्रवार की शाम को हिलगँवा गाँव के ग्रामीणों से भरी एक नाव सिंध नदी में डूब गयी। नाव में तकरीबन 10 लोग सवार थे। हादसे के बाद ग्रामीणों ने 8 लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया लेकिन 2 बच्चे लापता हैं। पुलिस के साथ ही प्रशासन, होम गार्ड और एसडीआरएफ़ की टीम भी मौक़े पर पहुँच चुकी है। फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन जारी है।
दरअसल घटना भिंड के नयागांव थाना क्षेत्र के टेहनगुर में घटित हुई। यहां हिलगँवा गांव से कुछ लोग नाव में सवार होकर सिंध नदी पार करके भंडारा खाने टेहनगुर आए थे। वापस जाते समय सिंध नदी में उनकी नाव पलट गयी। हादसे के समय नाव में 10 लोगों के होने की सूचना सामने आयी है जिनमें से 8 लोगों को ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बचा लिया जिसकी पुष्टि एडिशनल एसपी कमलेश खुरपुसे ने की है। साथ ही एडिशनल एसपी ने बताया कि
इस घटना में नाव में सवार दो बच्चे अभी लापता है। जिनकी पहचान द्रौपती पिता सुखड़ीं बघेल उम्र 16 साल निवासी हिलगवां थाना रौन और ओम पिता शुभाष बघेल उम्र 13 साल निवासी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। घटना की जानकारी पुलिस को दिए जाने के बाद थाना नयागांव और रौंन पुलिस मौके पर पहुँचे और दोनों बच्चो की नदी में तलाश शुरू कर दी। जानकारी लगने पर एडिशनल एसपी कमलेश खुरपुसे भी मौक़े पर पहुँचे जिनके साथ एसडीएम और अन्य अधिकारी समेत होम गार्ड एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुँच चुकी है। फिलहाल सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है। हालाँकि अंधेरा होने की वजह से सर्चिंग में परेशानी हो रही है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close