प्रेमिका की ससुराल मिलने पहुंचा यूपी से कटनी के गांव, तो जूतों की माला पहनाई
कटनीः जिले के स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र पिपरिया गांव में एक प्रेमी को अपनी प्रेमिका से चोरी-छिपे मिलना महंगा पड़ गया। प्रेमी और महिला को ससुराल वालों ने रंगहाथों पकड़ लिया फिर जूतों की माला पहनाकर गांव से निकाल लिया। बताया जा रहा है कि महिला का प्रेमी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो के आधार पर स्लीमनाबाद थाना की पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार बड़वारा क्षेत्र की युवती की शादी स्लीमनाबाद क्षेत्र के गांव में हुई थी। महिला की पहचान पीलीभीत के एक युवक से हो गई और दोनों के बीच फोन पर बातें होती थी। महिला ने 10 मई को युवक को मिलने के लिए गांव बुलाया था। उसी दौरान महिला के ससुराल के लोगों ने दोनों को पकड़ लिया। मामला गांव वालों के सामने आया इसके बाद पंचायत बुलाई गई। ससुराल पक्ष वाले उसे रखने को तैयार नहीं थे। बताया जाता है कि जूते की माला पहना कर दोनों को गांव से निकाल दिया गया। घटना की जानकारी डायल 100 को दी गई थी।