मझौली में सड़क निर्माण का निरीक्षण करने वाले उपयंत्री की पिटाई
News Investigation "The Real Truth Finder"

न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर– मझौली थाना अंतर्गत नगर के वार्ड नंबर 14 के एक युवक ने निर्माणधीन सड़क का निरीक्षण कर रहे नगर परिषद के उपयंत्री अमित पटेल को जान से मारने की धमकी देते हुए बेरहमी से मारपीट कर दी। सूचना के बाद मझौली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
मझौली थाना पुलिस ने बताया के नगर परिषद मझौली के उपयंत्री अमित पटेल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि मझौली के वार्ड क्रमांक 14 में सड़क का निर्माण कार्य चल रहा था। जिसका निरीक्षण करते समय वहां पर राजेश उर्फ करिया आया, जो किसी पुराने अतिक्रमण की बात को लेकर वाद- विवाद करने लगा। जिसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह मारपीट करने लगा।
उपयंत्री ने जब युवक समझाइश दी, लेकिन युवक ने ताव में आपा खो दिया जिसके बाद उपयंत्री को बेरहमी से पीटने लगा । मौके पर मौजूद सभी लोगों ने बीच-बचाव किया जिसके बाद राजेश ने उसे धमकी दी कि यदि दोबारा कहीं दिखे तो जान से खत्म देंगे। इस मारपीट की घटना के बाद से आरोपी फरार गया है, पुलिस ने आरोपित युवक की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश देना शुरु कर दी है।