कुएं की सफाई के दौरान मिले हैंड ग्रेनेड और कारतूस के खोखे, ओएफके ने किया खंडन
News Investigation "The Real Truth Finder"

विलोक पाठक
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर, 04 अप्रैल (हि.स.)। रांझी आमानाला क्षेत्र में शुक्रवार एक पुराने कुएं की सफाई के दौरान एक हैंड ग्रेनेड और बड़ी मात्रा में कारतूस और खाली खोखे बरामद हुए। इस घटना से लोग सहम गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और नगर निगम की टीमें मौके पर पहुंचीं और सेना के जांच विशेषज्ञ को बुलाकर शुरू कर दी गई है।
एमआईसी मेंबर के अनुसार प्रतिवर्षानुसार इस बार भी कुएं की सफाई का काम चल रहा था। सफाई कर्मचारियों को कुएं में संदिग्ध वस्तुएं दिखीं, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कारतूस के खोखे जब्त किए हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही थी कि ये सामग्री खमरिया स्थित आयुध निर्माणी की हो सकती है।
इस मामले में अयोध्या निर्माणी खमरिया के अधिकारियों ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि जैसे ही उन्हें खबर मिली कि राँझी क्षेत्र के एक कुएं मे मिले बम एवं ग्रेनड के शेल को आयुध निर्माणी खमरिया के बताए जा रहे हैं तो तुरंत ही निर्माणी के विशेषज्ञों ने घटना स्थल का दौरा कर जांच की। जांच के दौरान उक्त बम के शेल फायर्ड प्रतीत हुए। आयुध निर्माणी खमरिया फायर्ड शेल को किसी भी माध्यम से निर्माणी के बाहर नहीं भेजती है। इसके अलावा इसमें ग्रेनेड के खोल भी दिखाई दे रहे हैं जो कि आयुध निर्माणी खमरिया का उत्पाद नहीं है।
इससे ये प्रतीत होता है की बरामद सामग्री आयुध निर्माणी खमरिया से नहीं गई है।
आयुध निर्माणी देश के लिए सशत्र बलो की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है एवं यह सुनिश्चित करती है की इसका उपयोग किसी भी नापाक गतिविधियों में न हो। अत: हम आयुध निर्माणी खमरिया से प्राप्त दोनों सामग्री शेल एवं खोके बता कर प्रसारित सभी खबरों का खंडन करते हैं ।
ओएफके के खंडन के बाद अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये खतरनाक वस्तुएं कुएं में कैसे पहुंचीं। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा के मद्देनज़र इलाके को अस्थाई रूप से सील कर दिया गया है।