बीजेपी का बड़ा आरोप- कांग्रेस ने चीन से राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए काफी रुपए हासिल किए
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर चीन को लेकर बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने चीन से राजीव गांधी फाउंडेशन के लिए कई करोड़ डॉलर हासिल करने का आरोप लगाया है. बीजेपी का दावा है कि इतनी बड़ी राशि कांग्रेस ने 2005-2006 में ली थी. राशि चीन के लोगों से भी ली गई थी. चीनी दूतावास से भी रकम ली गई है.
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस से पूछा है कि आखिर ये पैसा कहाँ गया और इसका क्या किया गया. क्या इसकी परमीशन सरकार से ली गई थी? क्योंकि बिना सरकार की अनुमति के इस तरह से पैसे नहीं लिए जा सकते हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए हो रही मध्य प्रदेश जनसंवाद रैली के दौरान बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इसे लेकर निशाना साधा. नड्डा ने कहा कि चीन और कांग्रेस के रिश्तों का यही रहस्य है. मुझे इस पूरे मामले को लेकर हैरत हो रही है.
जेपी नड्डा ने कहा कि 2017 में डोकलाम विवाद के बीच राहुल गांधी ने चीन के ब्रांड अम्बेसडर ने बिना किसी को बताये चुपके से मुलाकात की थी. और ऐसी चीज़ें करने के बीच कांग्रेस गलवान घाटी में जो हुआ, उस पर बोल रही है. देश को भ्रमित कर रही है.