इंदौर : नरोत्तम मिश्रा ने कोविड अस्पतालों में कोविड मरीजो से की मुलाकात
इंदौर: प्रदेश में कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित इंदौर में आज मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा पहुंचे। यहां उन्होंने अरविंदो हास्पिटल में भर्ती कोविड के मरीज़ों से मुलाक़ात की और उनके हालचाल जाने। रेड जोन में शामिल अरविंदो अस्पताल के कोविड वार्ड में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनका अमला और अरविंदो अस्पताल प्रबंधन से जुड़ी डॉक्टर्स की टीम भी साथ थी। 11 बजे के पहले किये गए निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा अस्पताल में आने के पहले डॉक्टर किट में नजर आए और इसके बाद पीपीई किट पहनकर वो अलग – अलग कोविड वार्डो का निरीक्षण करने पहुंचे।
कोविड-19 सेंटर के निरीक्षण के साथ ही मंत्री मिश्रा ने अस्पताल में भर्ती कोविड पेशेंट से वन टू वन चर्चा भी की। हालांकि स्वास्थ्य मंत्री को निरीक्षण के दौरान ये तो पता चल गया कि वाकई इंदौर में डॉक्टर्स की टीम कठिन दौर में कितनी चुनौतियों के बीच अपनी जिम्मेदारी निभा रही है। निरीक्षण के बाद सुरक्षा एवं स्वास्थ्य से सम्बंधित विषयों पर जिले के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे। जिसके बाद माना जा रहा है कि वो इंदौर जिले के लिये किसी बड़ी राहत की घोषणा कर सकते है।