जबलपुर में तीन और पाजिटिव मिलने संक्रमितों की संख्या हुई 389
जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज शनिवार को तीन और पाजिटिव मामले सामने आए है. तीन और मामले पाजिटिव पाए जाने के बाद संक्रमितों की संख्या 389 हो गई है, जिसमें 304 स्वस्थ हो चुके है, वहीं 14 की मौत हो चुकी है.
मेडिकल कालेज के वायरोलॉजी लैब व आईसीएमआर से आज शनिवार को मिली सेम्पल जांच रिपोर्ट में तीन पाजिटिव मिले, जिसमें डुमना रोड स्थित ट्रिपल आईटी में हाउसकीपिंग का काम करने वाली 42 वर्षीय महिला, ट्रेवल एजेंसी चलाने वाले प्रेमनगर मदन महल गढ़ा निवासी 46 वर्षीय युवक व सोफा कुशन का काम करने वाला भानतलैया बेलबाग निवासी 51वर्ष का व्यक्ति शामिल है.
तीनों के पाजिटिव पाए जाने के बाद उनक ी हिस्ट्री निकाली जा रही है कि वे अपने परिजनों के साथ साथ और किन किन लोगों से मिले है, ताकि उन्हे क्वारेंटीन कर सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे जा सके.
गौरतलब हे कि जबलपुर में कोरोना के संक्रमित मामले नए नए क्षेत्रों से मिल रहे है, जिससे संक्रमितों की संख्या बढऩे का अंदेशा हो गया है, हालांकि जबलपुर में संक्रमितों के स्वस्थ होने का रिकवरी रेट भी बेहतर है, अभी तक 304 पीडि़त स्वस्थ हो चुके है, अन्य की हालत में भी पहले से बेहतर सुधार है, जिसके चलते आने वाले दिनों और भी मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जाएगें.