टॉप न्यूज़देश

लखनऊ – तांडव सीरीज के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर पर एफआईआर, हिंदू धर्म के अपमान का लगा आरोप

लखनऊ. सैफ अली खान के लीड रोल वाली वेब सीरीज तांडव हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर विवादों में घिर गई है आपको बता दें कि लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ रविवार रात एफआईआर दर्ज की गई.
एक पुलिसकर्मी की शिकायत पर यह एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर दर्ज होने के तुरंत बाद बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने आरोपियों को चेतावनी दी. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- जन भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जल्दी ही तांडव विवाद से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.वहीँक उक्त मामले में  सेंट्रल जोन के डिप्टी कमिश्नर सोमन बर्मा ने कहा, हजरतगंज कोतवाली की एक टीम मुंबई जाएगी और उन लोगों से पूछताछ करेगी जिनके नाम स्नढ्ढक्र में हैं.| तांडव पर हो रहे विवाद का असर इसके एक्टर्स की पर्सनल लाइफ पर भी पड़ रहा है. सीरीज में लीड रोल करने वाले सैफ अली खान के घर के बाहर पुलिस तैनात की गई है. बताया जा रहा है कि सैफ फिलहाल मुंबई में नहीं हैं. वे शूटिंग के सिलसिले में शहर से बाहर हैं.|

भाजपा विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में सीरीज के मेकर्स के खिलाफ हिंदू देवी-देवताओं के अपमान की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने मांग की है कि सीरीज के एक्टर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने इस सीरीज के मेकर्स को समन जारी किया है.

 

ये है पूरा मामला

16 जनवरी को रिलीज हुई वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट रहा है. वे आपत्तिजनक कंटेंट की क्लिप पोस्ट कर रहे हैं. सीरीज देखने के बाद यह पाया गया कि पहले एपिसोड के 17 मिनट में हिंदू-देवी देवताओं का रोल कर रहे किरदारों को अजीब ढंग से और अशिष्ट भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है. इससे धार्मिक भावनाएं भड़क सकती हैं. इसी तरह उसी एपिसोड के 22वें मिनट में जातिगत झगड़ों को उकसाने की कोशिश की गई है. पूरी सीरीज में प्रधानमंत्री की तरह गरिमामय पद रखने वाले व्यक्ति को बहुत ही अपमानजनक ढंग से दिखाया गया है.

सूत्रों के मुताबिक मंत्रालय ने अमेजन प्राइम वीडियो के अधिकारियों को तलब किया किया. भाजपा नेता मनोज कोटक ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर को शिकायती चिट्ठी लिखी थी. उन्होंने लिखा- ऐसा लगता है कि तांडव बनाने वालों ने हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाया है और हिंदू धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.|

 

 

 

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close