जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, आज रविवार को मिली सेम्पल की जांच रिपोर्ट में सेना के तीन जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए है. जो पूर्व में पाजिटिव पाए गए सैनिक के संपर्क में रहे. जबलपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 400 तक पहुंच गई है जिसे लेकर एक बाद हड़कम्प मचा हुआ है.
बताया जाता है कि जबलपुर में पुलिस विभाग हो या रेलवे सुरक्षा बल या फिर सेना, तीनों विभागों से कोरोना के पाजिटिव मरीज मिल चुके है, सबसे ज्यादा आरपीएफ के पाजिटिव मामले सामने आए है, जो स्वस्थ भी हो चुके है. लेकिन इन जगहों से पाजिटिव मामले आने का सिलसिला थमा नही रहा है, आज रविवार को भी मिली सेम्पल जांच में सेना के तीन जवान कोरोना पाजिटिव पाए गए है, जो पूर्व में संक्रमित हुए जवान के संपर्क में रहे. जिसे देखते हुए पाजिटिव पाए गए जवानों की हिस्ट्री निकाली जा रही है जिससे उन्हे क्वारेंटीन कर जांच कराई जा सके.
इसके अलावा शनिवार को विक्टोरिया अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग से मिली रिपोर्ट में तीन पाजिटिव मामले सामने आए, जिसमें एक राममंदिर के पीछे बड़ी ओमती निवासी 22 वर्षीय युवक जो एसी इंस्टालेशन का काम करता है, दो अन्य पाजिटिव मिले है, जिसमें एक की उम्र 46 व 40 वर्ष है. इसी तरह अन्ना मोहल्ला सर्वोदय नगर निवासी 40 वर्षीय युवक कोरोना पाजिटिव पाया गया है, वहीं बजरंग नगर करमेता निवासी होम्योपैथी डाक्टर भी कोरोना पाजिटिव मिला है, जिनका कृषि उपज मंडी के पास क्लिनिक है, डाक्टर 14 जून को दिल्ली से जबलपुर आया था जो अभी विक्टोरिया अस्पताल में भरती है.