Uncategorized

Corona Virus: दुनियाभर में मरने वालों की संख्या 5.13 लाख के पार, एक करोड़ पांच लाख से ज्यादा संक्रमित

Corona Virus Outbreak: दुनियाभर में कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर जारी है. कोविड-19 (COVID-19) संक्रमितों (Infected) की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. दुनियाभर में अब तक एक करोड़ पांच लाख 84 हजार 16 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) हो चुके हैं. जिनमें से पांच लाख 13 हजार 861 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इलाज के बाद 57 लाख 94 हजार 597 मरीज ठीक भी हुए हैं. हालांकि अभी भी दुनियाभर में 42 लाख 75 हजार 558 लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के खतरे का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चौबीस घंटों में एक लाख 80 हजार से ज्यादा संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं और 5700 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.

अमेरिका (America) में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. यहां अब तक 27 लाख 27 हजार 853 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से एक लाख 30 हजार 122 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं इलाज के बाद यहां 11 लाख 43 हजार 334 मरीज ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी भी यहां 14 लाख 54 हजार 397 लोग कोरोना वायरस का दंश झेल रहे हैं. बीते चौबीस घंटों के दौरान यहां संक्रमण के 46,042 नए मामले सामने  आए हैं 764 लोगों की मौत हुई है.

अमेरिका के बाद ब्राजील (Brazil) में कोरोना वायरस से हालात बेकाबू हैं. यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14 लाख 8,485 हो गई है. जिनमें से 59,656 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटों के दौरान यहां 37,997 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान यहां 1,271 लोगों की मौत हुई है. ब्राजील मे इलाज के बाद सात लाख 90,040 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं पांच लाख 58 हजार 789 लोग अभी भी कोरोना वायरस का दंश झेल रहे हैं. ब्राजील के बाद रूस में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6 लाख 47 हजार 849 हो गई है. यहां अब तक 9,320 लोगों की जान जा चुकी है.

बीते चौबीस घंटों के दौरान रूस में संक्रमण के 6,693 नए मामले सामने आए हैं और 154 लोगों की मौत हुई है. रूस में इलाज के बाद चार लाख 12 हजार 650 लोग ठीक हो चुके हैं, लेकिन अभी भी दो लाख 25 हजार 879 लोग कोरोना वायरस का दंश झेल रहे हैं. रूस के बाद भारत का हाल बेहद खराब है. यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. यहां अब तक पांच लाख 85 हजार 792 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. जिनमें से 17,410 लोगों की मौत हो चुकी है. बीते 24 घंटों में यहां 18,256 नए मामले सामने आए  हैं और 506 लोगों की मौत भी हुई है.

भारत (India) में अब तक तीन लाख 47 हजार 836 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. हालांकि अभी भी दो लाख 20 हजार 546 लोग कोरोना का दंश झेल रहे हैं. भारत के बाद इंग्लैंड में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मरीज हैं. यहां कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख 12 हजार 654 पहुंच गई है. जिनमें से 43,730 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले चौबीस घंटों के दौरान यहां 689 नए मामले सामने आए हैं और 155 लोगों की मौत हुई है. इंग्लैंड (England) के बाद स्पेन (Spain) में कोरोना वायरस से सबसे अधिक तांडव मचाया है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close