गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 मापी गई
नई दिल्ली: गुजरात के कच्छ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 मापी गई है. बता दें कि इससे पहले 14 जून को गुजरात में भूकंप के झटके आए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 माफी गई थी.
रविवार को मिजोरम में भी भूंकप के झटके आए
उधर मिजोरम में भी रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. चंफई से 25 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आज शाम 5:26 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई.
भूकंप के दौरान सतर्कता से जुड़ी कुछ जरूरी बातें:
-अगर आप किसी इमारत के अंदर हैं तो फर्श पर बैठ जाएं और किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं. यदि कोई मेज या ऐसा फर्नीचर न हो तो अपने चेहरे और सर को हाथों से ढंक लें और कमरे के किसी कोने में दुबककर बैठ जाएं.
-अगर आप इमारत से बाहर हैं तो इमारत, पेड़, खंभे और तारों से दूर हट जाएं.
-अगर आप किसी वाहन में सफर कर रहे हैं तो जितनी जल्दी हो सके वाहन रोक दें और वाहन के अंदर ही बैठे रहें.
-अगर आप मलबे के ढेर में दब गए हैं तो माचिस कभी न जलाएं, न तो हिलें और न ही किसी चीज को धक्का दें.
-मलबे में दबे होने की स्थिति में किसी पाइप या दीवार पर हल्के-हल्के थपथपाएं, जिससे कि बचावकर्मी आपकी स्थिति समझ सकें. अगर -आपके पास कोई सीटी हो तो उसे बजाएं.