कोविड 19: देश में रिकवरी रेट 65.44 फीसदी हुआ, इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 32.43%
नयी दिल्ली। भारत में कोविड-19 वैश्विक महामारी से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या रविवार को 11 लाख से अधिक हो गई जिनमें से 51,000 मरीज 24 घंटे में स्वस्थ हुए जो अभी तक सबसे अधिक संख्या है। इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 65.44 प्रतिशत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि कोरोना वायरस से अब भी 5,67,730 लोग संक्रमित हैं जो कुल मामलों का 32.43 प्रतिशत है। सभी संक्रमित लोग या तो अस्पतालों में चिकित्सा निगरानी में हैं या घर पर पृथक-वास में रह रहे हैं।
एक दिन में 51,225 मरीजों के स्वस्थ होने और अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के साथ भारत में इस संक्रामक रोग से उबरने वाले लोगों की संख्या 11,45,629 हो गई है और कोविड-19 का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 5,77,899 है, जबकि मृत्यु दर घटकर 2.13 प्रतिशत रह गई है। मंत्रालय ने कहा, ‘‘केंद्र और राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेशों के कोविड-19 प्रबंधन रणीनति के समन्वित कार्यान्वयन और सभी स्वास्थ्य देखभाल और अन्य कर्मियों तथा कोविड-19 योद्धाओं की निस्वार्थ सेवा से स्वस्थ होने वाले मरीजों की सख्ंया बढ़ रही है।’’
उसने कहा, ‘‘स्वस्थ होने वाले और संक्रमित मामलों के बीच का अंतर तेजी से बढ़ रहा है। 10 जून को पहली बार स्वस्थ होने वाले मरीजों की कुल संख्या संक्रमित मरीजों से 1,573 के अंतर से अधिक थी जो आज की तारीख तक बढ़कर 5,77,899 हो गई है।’’ मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत वैश्विक औसत के मुकाबले 2.13 प्रतिशत के सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है।’’ भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 54,735 नए मामले आने से संक्रमण के मामलों की कुल 17.50 लाख पर पहुंच गई, जबकि 24 घंटों में 853 लोगों के इस बीमारी से जान गंवाने के कारण मृतकों की संख्या 37,364 हो गई है।