जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में अब कोरोना संक्रमण से हालात बिगडऩे लगे हैं. आज शुक्रवार 10 जुलाई की दोपहर एक साथ 15 नये पॉजीटिव मामले सामने आने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. अब तक जबलपुर में कुल 515 पाजीटिव मामले सामने आ चुके हैं.
मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब और जिला अस्पताल की ट्रू नेट स्क्रीनिंग लैब से आज शुक्रवार को दोपहर प्राप्त हुई जाँच रिपोर्ट्स में कोरोना के बारह पॉजिटिव मामले और सामने आये हैं, वहीं मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से मिली जांच रिपोर्ट्स में कोरोना के तीन और पॉजिटिव मिले, जिसमें कुल 15 नये मामले सामने आये हैं.
जिला प्रशासन के जनसंपर्क विभाग से मिली सूचना के मुताबिक संक्रमित व्यक्तियों में बड़ी खेरमाई मन्दिर के गेट नम्बर-दो के सामने रहने वाले पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्ति के परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं. इनमें सात साल की बालिका, 69 एवं 30 वर्ष के पुरुष और 55 एवं 29 वर्ष की महिला शामिल हैं. इस परिवार की 29 साल की एक सदस्य को आज शुक्रवार की सुबह मिली रिपोर्ट्स में कोरोना संक्रमित पाया गया था. इसी तरह जागृति नगर अमखेरा रोड निवासी पूर्व में पॉजिटिव मिले व्यक्ति के परिवार के तीन सदस्यों 50 साल के पुरुष, 45 वर्ष की महिला एवं 26 साल की युवती में कोरोना के लक्षण पाये गये हैं.
अन्य पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में 30 जून को लक्ष्मी परिसर कटंगा में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुआ प्रेमसागर गुप्तेश्वर निवासी 52 वर्षीय पुरुष, एमईएस जैक राइफल्स में कार्यरत छोटी ओमती उडिय़ा मोहल्ला निवासी 50 वर्षीय पुरुष, व्हीजीएस कॉम्प्लेक्स गोरखपुर जार्ज डिसिल्वा वार्ड निवासी 63 वर्षीय पुरुष तथा भानतलैया राधाकृष्णन वार्ड निवासी और भानतलैया में ही चिकन शॉप चलाने वाला 57 वर्षीय पुरुष शामिल है ,जो हाल ही में हरदा से अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस आया था एवं हरदा में ही पॉजिटिव मिली रिश्तेदार के सम्पर्क में आया था.
इसी तरह मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज शुक्रवार को मिली जांच रिपोर्ट्स में कोरोना के तीन और पॉजिटिव मामले सामने आये हैं. नये मिले कोरोना संक्रमितों में झूलेलाल मन्दिर बड़ी ओमती भरतीपुर निवासी 29 वर्षीय युवक एवं 46 साल की महिला तथा खेरमाई मन्दिर निवासी 29 वर्ष की महिला शामिल है. तीनों अपने-अपने क्षेत्र में पूर्व में पॉजिटिव आये लोगों के सम्पर्क में रहे हैं, जबकि गुरूवार 9 जुलाई की देर रात 2 और नये मामले सामने आये थे.