कोरोना को देखते हुए योगी सरकार का बड़ा फैसला, अब इतने दिन ही खुलेंगे बाजार और ऑफिस
नई दिल्ली:उत्तर प्रदेश में कोरोना (CoronaVirus Covid-19) के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक, अब प्रदेश में हफ्ते के पांच दिन ही कार्यालय और बाजार खुलेंगे. सोमवार से शुक्रवार तक ऑफिस और बाजार खोले जाएंगे, जबकि शनिवार और रविवार को सभी ऑफिस और बाजार पूरी तरह से बंद रहेंगे.
बता दें कि कोरोना के कहर को देखते हुए योगी सरकार ने प्रदेश में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया है. इस दौरान सभी संस्थान जैसे बाजार, व्यावसायिक संस्थान, गल्ला मंडी, सरकारी और निजी ऑफिस आदि पूरी तरह बंद रहेंगे, जबकि आवश्यक सेवाएं खुली रहेंगी. साथ ही सार्वजनिक साधनों के साथ रोडवेज बसों का अवागमन भी बंद रहेगा.
गौरतलब है कि देश में पिछले 24 घंटों में 28,637 नए कोरोनावायरस मामले और 551 मौतों का अब तक का सर्वाधिक एक-दिवसीय रिकॉर्ड दर्ज हुआ. इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 8.5 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं देश में इस घातक वायरस के कारण 22,674 लोगों की मौत हो चुकी हैं. ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किए गए. आंकड़ों के अनुसार, कुल 8,49,553 मामलों में से 5,34,620 रोगी ठीक हो चुके हैं. वहीं देश में वर्तमान में 2,92,258 सक्रिय मामले हैं.
10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात (40,941), उत्तर प्रदेश (35,092), राजस्थान (23,748), मध्य प्रदेश (17,201), पश्चिम बंगाल (28,453), हरियाणा (20,582), कर्नाटक (36,216), आंध्र प्रदेश (27,235), तेलंगाना (33,402), असम (15,536), और बिहार (15,373) शामिल हैं.