रेलवे से फिर मिलेगा गाड़ी कमाई का अवसर, भारत सरकार कर रही ये तैयारी
नई दिल्ली : केंद्र की मोदी सरका एक बार फिर रेलवे से कमाई का मौका देने की तैयारी में हैं। पिछले साल केंद्र सरकार ने रेलवे की कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आईआरसीटी) का आरंभिक सार्वजनिक निगम (IPO)लांच किया था, जिसके जरिए निवेशकों ने जमकर कमाई की थी।
सरकार इस बार भी कमाई रेलवे के आईपीओ के जरिए ही देने जा रही है। एक न्यूज एजंसी के अनुसार सरकार इस साल के आखिर तक इंडियन रेलवे फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड (IRFC) का IPO लांच करने पर विचार कर रही है। आईआरएफसी भारतीय रेलवे की विस्तार संबंधी योजनाओं के लिए जरूरी राशि जुटाती है।
आपको बता दें कि पिछले जनवरी में IRFC ने आईपीओ के लिए सेबी में डिटेल्स सौंपी थी, हालांकि सेबी की तरफ से इसके लिए परमिशन तो नहीं मिली है, लेकिन उम्मीद है कि इस साल के आखिर तक शेष सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी। रकार को इस आईपीओ से करीब एक हजार करोड़ रुपए मिल सकते हैं।