देश

राजस्थान BJP अध्यक्ष का बड़ा बयान, ‘सचिन पायलट पार्टी में आएं तो स्वागत है’

जयपुर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद अब सचिन पायलट का क्या रुख होगा? इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है. इस बीच बीजेपी ने कहा है कि सचिन पायलट के लिए पार्टी का दरवाजा खुला है.

 

राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया से जब एबीपी न्यूज़ ने पूछा कि क्या सचिन पायलट के लिए बीजेपी के दरवाजे खुले हैं? इस सवाल पर पूनिया ने कहा कि निश्चित रूप से. हमारे साथ अलग-अलग विचारों के लोग जुड़ते रहे हैं. कोई प्रस्ताव होगा तो विचार किया जाएगा. बीजेपी को कोई परहेज नहीं है. केंद्र के निर्देश का हम पालन करेंगे.

 

उन्होंने कहा, ”हमारी कोशिश है कि अशोक गहलोत की सरकार जाए. अल्पमत की सरकार है. राजस्थान का भला नहीं हो सकता है.”

 

सतीश पूनिया ने कहा लोग इस सरकार से नाराज और निराश हैं और दुनिया की कोई ताकत इसे बचा नहीं सकती. हमारी प्राथमिकता यह है कि यह सरकार सत्ता खो दे. हम सतर्क हैं, स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और स्थिति जैसी होगी उस हिसाब से रणनीति तय करेंगे.

 

वहीं राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पर तंज करते हुए केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रदेश सरकार ‘ऑटो पायलट मोड’ में है क्योंकि मुख्यमंत्री एक ‘पायलट का पीछा करने में व्यस्त’ हैं.

 

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर कहा, ‘‘यह देखना दुखद है कि राजस्थान सरकार ऑटो पायलट रूप में है क्योंकि मुख्यमंत्री एक पायलट का पीछा करने में व्यस्त हैं.’’

 

बता दें कि कांग्रेस ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले पायलट को उपमुख्यमंत्री एवं पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पदों से हटा दिया. इसके साथ ही पार्टी ने पायलट खेमे में गए सरकार के दो मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह एवं रमेश मीणा को भी उनके पदों से तत्काल हटा दिया.

 

इस फैसले के बाद सचिन पायलट ने ट्वीट किया, ‘‘ सत्य को परेशान किया जा सकता है पराजित नहीं.’’

 

बीजेपी से संबंध के आरोप
कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को कहा कि सचिन पायलट दिग्भ्रमित होकर बीजेपी के जाल में उलझ गए और कांग्रेस की सरकार गिराने की साजिश में शामिल हो गए.

 

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी घोषणा करने से पहले कहा, “हम सब को एक बात का खेद अवश्य है कि राजस्थान के उपमुख्यमंत्री, हमारे युवा साथी सचिन पायलट और कांग्रेस के कुछ विधायक व मंत्री साथी दिग्भ्रमित होकर बीजेपी के षडयंत्र के जाल में उलझकर कांग्रेस की सरकार को गिराने की साजिश में शामिल हो गए.”

 

इसके साथ ही सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने राज्य सरकार को गिराने की साजिश की है. उन्होंने कहा, “बीजेपी ने एक षडयंत्र के तहत राजस्थान की आठ करोड़ जनता के सम्मान को चुनौती दी. बीजेपी ने एक साजिश के तहत राजस्थान की बहादुर जनता द्वारा संपूर्ण बहुमत से चुनी गयी कांग्रेस की सरकार को अस्थिर कर गिराने की साजिश की.”

 

उन्होंने कहा, “बीजेपी ने धनबल व सत्ताबल के दुरुपयोग से ईडी व आईटी के दुरुपयोग से कांग्रेस पार्टी और निर्दलीय विधायकों की निष्ठा को खरीदने के प्रयास का नाकाबिले माफी जुर्म किया है.”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close