रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 17 जुलाई को जाएंगे लद्दाख, सेना प्रमुख संग फॉरवर्ड ब्लॉक का करेंगे दौरा
नई दिल्ली: देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाने वाले हैं. 17 या 18 जुलाई के दिन राजनाथ सिंह सेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे के साथ लद्दाख स्थित फॉरवर्ड पोस्ट तक जाएंगे. इस दौरान वे गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प में घायल सेना के जवानों से भी मिल सकते हैं. बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फॉरवर्ड ब्लॉक पर गए थे.
गौरतलब है कि राजनाथ सिंह पहले ही लद्दाख यात्रा करने वाले थे लेकिन उनकी यात्रा से दो दिन पहले रक्षा मंत्रालय ने सूचना जारी करते हुए बताया था कि उनके लद्दाख दौरे को कुछ समय के लिए टाला जा रहा है. रक्षा मंत्री की यात्रा की अगली तारीख को लेकर जल्द ही सूचना दी जाएगी. वहीं राजनाथ सिंह के दौरे के कैंसल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख दौरे पर पहुंच गए थे.
यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विस्तार वादी सोच को लेकर चीन पर कटाक्ष भी किया था. इस दौरान पीएम ने सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया साथ ही घायल सैनिकों से अस्पताल में मिलने भी पहुंचे थे. बता दें कि पीएम की इस रैली के बाद ही चीन और भारत के बीच टकराव वाले इलाके से पीछे जाने को लेकर बात बनी थी.