प्रियंका गांधी के लखनऊ में बसने को लेकर तैयारियां तेज, इसी हफ्ते कौल हाउस में शिफ्ट होगा सामान
लखनऊ: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के लखनऊ आने को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. जल्द ही प्रियंका अपने नए पते यानी लखनऊ के गोखले मार्ग पर बने कौल हाउस में शिफ्ट होंगी. सूत्रों की मानें तो इसी शनिवार तक प्रियंका गांधी का सामान लखनऊ आना शुरू हो जाएगा और दिल्ली के लोधी मार्ग वाले सरकारी आवास को छोड़कर जल्द ही प्रियंका यहां शिफ्ट हो जाएंगी.
आवास में लग रहे प्रियंका की पसंद के पौधे
प्रियंका के आने से पहले कौल हाउस में कुछ खास पौधे लगवाए जा रहे हैं जो प्रियंका को पसंद हैं. इनमें गुलाब की विभिन्न किस्म, बेल समेत अन्य पौधे शामिल हैं. सूत्रों की मानें तो पार्टी के कुछ पुराने नेता भी यहां पौधे लाए हैं. ओपन एरिया में पूरी साफ-सफाई कर दी गई है. झाड़ियां, ऊंची घांस सब हटा दिए गए हैं. अब इस परिसर में सिर्फ उनको जाने की अनुमति है जिनके लिए प्रियंका के प्रतिनिधि संदीप सिंह कहें.
ऐसी होगी कौल हाउस के अंदर की व्यवस्था
सूत्रों के अनुसार आवास के अंदर एक ब्लॉक को प्रियंका के रहने के लिए तैयार किया गया है. इसमें बेडरूम, ड्रॉइंग रूम समेत अन्य कमरें हैं. इसके अलावा एक ब्लॉक जो सालों से बंद है उसमें बड़ी किचन बनवाई जाएगी. हालांकि, यहां एक किचन और डाइनिंग हॉल है लेकिन सालों से इस्तेमाल नहीं हो रहा. जाहिर है प्रियंका के आने के बाद यहां पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं समेत अन्य लोगों का मूवमेंट बढ़ेगा. इसे देखते हुए बड़ी किचन बनवाई जाएगी. प्रियंका के साथ रहने वाले सुरक्षा कर्मियों के लिए भी यहां कमरे बनवाए जाने हैं. इसके अलावा 3 कॉमन वाशरूम बनवाने की तैयारी है. सूत्रों के अनुसार इसी हफ्ते ये सब काम शुरू हों जाएंगे.