देश
INDIA-EU CONFERENCE : PM मोदी बोले- हमारी साझेदारी विश्व में शांति और स्थिरता के लिए उपयोगी
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत-यूरोपीय संघ (EU) शिखर सम्मेलन में भाग लिया। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंडिया-ईयू समिट में शामिल हुए। भारत और EU ‘नेचुरल पार्टनर’ हैं। हमारी साझेदारी विश्व में शांति और स्थिरता के लिए भी उपयोगी है। यह वास्तविकता आज की वैश्विक स्थिति में और भी स्पष्ट हो गयी है।
तत्कालीन चुनौतियों के अलावा जलवायु परिवर्तन जैसे दीर्घकालिक चुनौतियां भी हम दोनों के लिए ही प्राथमिकता हैं। भारत में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ाने के हमारे प्रयत्नों में हम यूरोप के निवेश और प्रौद्योगिकी को आमंत्रित करते हैं।
पीएम मोदी ने कहा, मैं आशा करता हूँ कि इस वर्चुअल समिट के माध्यम से हमारे सम्बन्धों को गति मिलेगी। मैं आपसे बात करने के इस अवसर के लिए पुनः प्रसन्नता व्यक्त करता हूँ।