Explained : भारत के शहरों पर क्यों हमला कर रहा है टिड्डियों का दल?
टिड्डियां इतनी खतरनाक होती हैं कि अगर इन्हें वक्त पर नियंत्रित न किया जाए तो ये किसी देश में अनाज का संकट पैदा कर सकती हैं. जब इनका झुंड चलता है, तो रास्ते में पड़ने वाले हर अनाज के पौधे को ये खा जाती हैं. पिछले 25 साल के दौरान अफ्रीका के देशों जैसे इथोपिया और सोमालिया में इन टिड्डियों ने अनाज का संकट पैदा कर रखा है. और अब इन टिड्डियों ने भारत में भी आतंक मचाना शुरू कर दिया है.
11 अप्रैल, 2020 वो तारीख थी, जब टिड्डियों का एक बड़ा झुंड भारत-पाकिस्तान की सीमा पर देखा गया, जो भारत में दाखिल हो रहा था. भारत में दाखिल होने के बाद ये टिड्डे फिलहाल खेतों को छोड़कर शहरों में भी दिखने लगे हैं. पिछले कुछ दिनों से इनका झुंड राजस्थान के शहरों में देखा जा रहा है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और महाराष्ट्र के कुछ हिस्से जैसे विदर्भ में भी इन्हें देखा गया है. लेकिन इनका भारत में इस वक्त आना और आकर शहरों में घुसना थोड़ा अप्रत्याशित है. इसकी वजह ये है कि आम तौर पर टिड्डियों का दल भारत में जुलाई-अक्टूबर महीने में दाखिल होता है. भारत में इनके घुसने की जगह राजस्थान और गुजरात से सटा हुआ पाकिस्तान का बॉर्डर है. साल 2019 में भी इन टिड्डों ने पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी गुजरात में रबी की उग रही फसल को बर्बाद कर दिया था. 1997 के बाद साल 2019 में भारत पर हुआ टिड्डियों का ये पहला बड़ा हमला था. लेकिन अब लगातार दूसरे साल भी इन टिड्डियों ने हमला कर दिया है. 11 अप्रैल, 2020 को पहली बार राजस्थान के श्रीगंगानगर और जैसलमेर जिले में कृषि मंत्रालय ने इन टिड्डियों के हमले को लेकर चेतावनी जारी की थी.
कृषि मंत्रालय के तहत आने वाले लोकस्ट वॉर्निंग ऑर्गनाइजेशन के डिप्टी डायरेक्टर केएल गुर्जर का कहना है कि टिड्डियों के इस दल ने वक्त से पहले हमला कर दिया है. अभी फिलहाल खेत में कोई फसल नहीं है, तो टिड्डियों का ये दल शहरों में दिख रही हरियाली की ओर बढ़ रहा है. यही वजह है कि इन टिड्डियों को राजस्थान के जयपुर के अलावा मध्य प्रदेश के ग्वालियर, मुरैना और शिवपुर के अलावा महाराष्ट्र के अमरावती, नागपुर और वर्धा में देखा जा रहा है. केएल गुर्जर के मुताबिक फिलहाल टिड्डियों के तीन से चार दल राजस्थान में हैं, दो से तीन दल मध्यप्रदेश में हैं और इसी दल का एक छोटा सा हिस्सा महाराष्ट्र तक चला गया है. लोकस्ट वॉर्निंग ऑर्गनाइजेशन के मुताबिक हवा की तेज रफ्तार की वजह से भी ये टिड्डियां अलग-अलग राज्यों में घुस जा रही हैं, जो एक दिन में करीब 150 किलोमीटर की यात्रा कर सकती हैं.
यूनाइडेट नेशंस में टिड्डियों के विशेषज्ञ कीथ क्रेसमैन का मानना है कि ये टिड्डियां हमेशा खाने की तलाश में इधर से उधर भटकती हैं. अभी मॉनसून शुरू नहीं हुआ है, तो टिड्डियों का ये दल राजस्थान आ गया है. और सूखा होने की वजह से ये शहरों की हरियाली को अपना निशाना बना रही हैं. रही बात इसकी कि ये करीब तीन महीने पहले ही भारत में क्यों आ गई हैं, तो इसके लिए साल 2018 में जाना होगा, जब मेकुनू ने ओमान को और लुबान ने यमन को बुरी तरह से बर्बाद कर दिया था.
इन दोनों तूफानों की वजह से इन दोनों देशों के बड़े-बड़े मरुस्थल झीलों में तब्दील हो गए थे. इसकी वजह से टिड्डियों के प्रजनन में इजाफा हो गया, जो 2019 तक लगातार जारी रहा. टिड्डियों की संख्या लगातार बढ़ती रही और ये पूर्वी अफ्रीका में लगातार हमले करते रहे. नवंबर, 2019 में टिड्डियों का प्रजनन स्तर बहुत ऊंचा हो गया. मार्च-अप्रैल 2020 में फिर से पूर्वी अफ्रीका में तेज बारिश हो गई तो बचने के लिए टिड्डियों का ये दल इरान होते हुए पाकिस्तान पहुंच गया और फिर वहां से भारत में दाखिल हो गया.