जबलपुर में संक्रमितों का आंकड़ा 1010 पर पहुंचा
जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना बड़ी संख्या में नये मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को सुबह मिली जांच रिपोर्ट्स में 6 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसमें तीन पत्ती चौक स्थित इंडियन कॉफी हाउस का मैनेजर भी शामिल है.
शहर में कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आने के बाद कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1010 पर पहुंच गई है. वहीं राहत की बात है कि अब तक 669 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 24 लोगों की मौत हो चुकी है. फिलहाल शहर में 317 एक्टिव मामले हैं.
जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह मिली जांच रिपोर्ट्स में छह व्यक्तियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. कोरोना संक्रमित मिले इन व्यक्तियों में हनुमान मन्दिर के पास चम्पानगर मानेगांव निवासी 60 वर्ष का पुरुष और 22 वर्ष का युवक, भालदारपुरा सराफा वार्ड निवासी 49 वर्ष का पुरुष, टाइप-1 ईस्टलैंड खमरिया निवासी ओएफके में कार्यरत 27 वर्षीय पुरूष शामिल हैं.
इसके अलावा प्रभु कृपा हरसिंग कॉलोनी निवासी इंडियन कॉफी हाउस तीन पत्ती चौक का मैनेजर उम्र 37 वर्ष तथा पुलिस लाइन काँचघर निवासी दमोह नाका स्थित निजी अस्पताल की स्टॉफ नर्स उम्र 26 साल शामिल है.