Jabalpurमध्यप्रदेशसिटी न्यूज़

वीरांगना रानी दुर्गावती दौड़ प्रतियोगिता में दौड़े धावक

जबलपुर गढ़ा मण्डला राज्य की महान वीरांगना रानी दुर्गावती के 461वें बलिदान दिवस 24 जून को आयोजित हो रहे बलिदान दिवस के आयोजन के 2 दिन पूर्व आज रानी दुर्गावती मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग और महिला वर्ग से सैंकड़ों धावकों एवं धाविकाओं ने भाग लिया। भंवरताल पार्क में आयोजित इस प्रतियोगिता में अथिति के रूप में पहुँचे निगमाध्यक्ष रिंकु विज और निगमायुक्त प्रीति यादव ने आन बान और शान के प्रतीक वीरांगना रानी दुर्गावती को नमन कर धावकों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसमें महिला वर्ग में खुशी रघुवंशी ने प्रथम, अंशिका लोधी ने द्वितीय एवं रमनी पटैल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इसके साथ अन्य सात को सांत्वना पुरस्कार जिसमें क्रमशः अकृति पटैल, नेहा यादव, लक्ष्मी बेन, काकू सिंह राजपूत, अनुशिका बेन, सुमन भारती, एवं सोनाक्षी विश्वकर्मा हैं। इसी प्रकार पुरूष वर्ग में कृष्ण कुमार ने प्रथम, खेम सिंह पटैल ने द्वितीय, एवं आदित्य राज साकेत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, इसके साथ अन्य सात को सांत्वना पुरस्कार जिसमें क्रमशः हर्ष वर्धन चौधरी, नन्ता पटैल, नीलू चौधरी, वेदनम डियो, हरिओम पटैल, सूर्यभान सिंह एवं सुभम मिश्रा हैं।
नगर निगम जबलपुर द्वारा मित्र संघ और मिलन के वीरांगना दुर्गावती स्मृति रक्षा अभियान एवं कार्पोरेशन एथलेटिक् संघ के सहयोग से आयोजित मैराथन दौड़ प्रतियोगिता प्रातः 7 बजे भॅंवरताल स्थित रानी दुर्गावती की प्रतिमा के सामने से शुरू हुई। सबसे पहले महिला वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता शुरू हुई। यह दौड़ प्रतियोगिता भॅंवरताल से शुरू होकर शारदा चौक पर समाप्त हुई। इसी तरह पुरुष वर्ग की मैराथन दौड़ प्रतियोगिता भंॅवरताल उद्यान से शुरू होकर बारहा स्थित वीरांगना दुर्गावती की समाधि पर समाप्त हुई।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close