देश

Closing Bell 31 July 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन 129 प्वाइंट गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई:Closing Bell 31 July 2020: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानि शुक्रवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में कमजोरी के साथ कारोबार दर्ज किया गया. शुक्रवार (31 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 129.18 प्वाइंट की नरमी के साथ 37,606.89 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 28.70 प्वाइंट की नरमी के साथ 11,073.45 के स्तर पर बंद हुआ.

 

शुरुआती कारोबार में आज सुबह 111.81 प्वाइंट की बढ़त के साथ खुला था सेंसेक्स
शुक्रवार (31 जुलाई 2020) को शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 111.81 प्वाइंट की बढ़त के साथ 37,847.88 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 37.35 प्वाइंट की बढ़त के साथ 11,139.50 के भाव पर खुला था.

किन शेयरों में रही तेजी-मंदी
शुक्रवार (31 जुलाई 2020) को कारोबार के अंत में चोलामंडलम, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचपीसीएल, टीवीएस मोटर, एनएमडीसी, जुबलिएंट फूड, इक्विटास होल्डिंग, जीएमआर इंफ्रा, भेल, अपोलो हास्पिटल, रिलायंस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा, बीपीसीएल, बजाज ऑटो, टाटा केमिकल्स, एसीसी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी लाइफ, महानगर गैस, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, अशोक लीलेंड, मैक्स फाइनेंशियल, विप्रो, हीरो मोटोकॉर्प और रेमको सीमेंट्स गिरावट के साथ बंद हुए.

 

वहीं दूसरी ओर टोरेंट फार्मा, पीरामल इंटरप्राइजेज, गोदरेज प्रापर्टीज, केडिला हेल्थ, अरोबिंदो फार्मा, सन फार्मा, सिप्ला, ग्रासिम, वोडाफोन आइडिया, इंटरग्लोब एविएशन, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज, डाबर इंडिया, ल्युपिन, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेदांता, यूपीएल, सेंचुरी, ग्लेनमार्क, केनरा बैंक, डिवीस लैब्स, सीमेंस, बंधन बैंक, एचसीएल टेक, बायोकॉन, टोरेंट फार्मा, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, टाटा मोटर्स, टाटा पावर और क्यूमिंस मजबूती के साथ बंद हुए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close