सागर में कोरोना के 2 और मरीजों की मौत, 27 नए पॉजिटिव मरीज मिले
सागर । बुन्देलखण्ड के संभागीय मुख्यालय सागर में 28 मई की शाम 27 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें 17 मरीज सदर क्षेत्र से पॉजीटिव निकले हैं।
वहीँ कोविड 19 के 2 मरीजों की मौत हो गई। जिले में अब तक 141 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले है। इनमें से 95 मरीजों का इलाज बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज की कोविड वार्ड में किया जा रहा हैं।
सागर के बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ जी एस पटेल द्वारा दी गई जानकारी अनुसार 27 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें 17 मरीज सिर्फ सदर इलाके के निकले हैं।
इनमे एक ही परिवार के 5 पुरुष और 7 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा विट्ठलनगर वार्ड के एक ही परिवार से 7 तथा नरयावली कस्बे से 2 पॉजिटिव मरीज मिले हैं ।
वहीँ सागर के ही भगत सिंह वार्ड से 1 महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।मेडिकल कॉलेज में कोविड वार्ड के आईसीयू में भर्ती सदर निवासी 70 वर्षीय महिला एवं सदर निवासी 55 वर्षीय पुरुष की आज मौत हो गई है।
हाट स्पॉट बन चुके सदर इलाके में कोरोना के अभी तक 75 मरीज मिल चुके है। सागर जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 141 मरीज मिले हैं। जिनमें से 95 कोरोना पॉजीटिव के एक्टिव मरीज इलाज के लिए भर्ती हैं। जिसमे से 36 मरीज स्वस्थ्य होकर घर जा चुके है तथा 6 की मौत हो चुकी है।