समरसता की अनूठी मिसाल…चारों वर्णों का एक साथ हुआ उपनयन संस्कार
News Investigation "The Real Truth Finder"

विलोक पाठक / न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
मां नर्मदा के पावन तट जबलपुर जिलहरी घाट स्थित कुशा बरतेश्वर मंदिर में सनातन धर्म की वर्ण व्यवस्था के अंतर्गत आने वाले चारों वर्णों का उपनयन संस्कार कराया गया। एक ही कतार में सामाजिक समरसता में इन चारों वर्णों के बटुक देखकर लोग प्रफुल्लित हो उठे। महाराष्ट्र शिक्षण मंडल एवं वृहत वृंद समाज के तत्वाधान में आयोजित इस समरसता भरे कार्यक्रम में जनेऊधारी बटुकों को आशीर्वाद देने के लिए शहर के साधु संतों सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
समाज में पहली विषमताओं को दूर करने एवं सामाजिक समरसता के उद्देश्य से अनंत डिके के संयोजन में हुए और इस सफल कार्यक्रम में जयंत तंखी वाले, लोक राम गौरी, प्रकाश विसपुते, विलोक पाठक, मनोज कुशवाहा, निलेश रावल, सदानंद गोडबोले राममूर्ति मिश्रा सहित अनेक प्रबुद्ध जनों ने अपने विचार व्यक्त किये।
51 News Investigation
“The Real Truth Finder”