कलेक्शन सेंटर बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा था.. स्वास्थ्य विभाग के उडऩदस्ते की बड़ी कार्रवाई

जबलपुर – स्वास्थ्य विभाग पैथोलॉजी जांच हेतु बनाए उड़नदस्ता दल ने एक बड़ी कार्यवाही की। जिसमें सबसे पहले रामपुर स्थित एक कलेक्शन सेंटर पर तीन बड़ी लोगों का नाम दर्ज था जब जानकारी मांगने पर उन 3 लोगों से बात किया गया तो उस कलेक्शन सेंटर ने पैथकेयर का नाम बताया जो कि मार्बल सिटी अस्पताल के बेसमेंट में संचालित की जाती है तत्पश्चात टीम मार्बल सिटी अस्पताल गई और पेट केयर से सीएमएचओ का रजिस्ट्रेशन मांगा पिछले 4 साल से संचालित पैथकेयरलैब्स सीएमएचओ कार्यालय में रजिस्टर्ड नहीं है और इसके अलावा वह 30 से ज्यादा कलेक्शन सेंटर चला रहा है मार्बल सिटी अस्पताल संचालक का कहना है कि हमारा पैथकेयर के साथ आउट सोर्स एजेंसी के रूप में एक एग्रीमेंट है अगर वह बाहर कलेक्शन करता है तो उसको हम नोटिस देने की बात कही जांच में जांच में कुल निकलकर पैथकेयरलैब्स की 30 से ज्यादा कलेक्शन सेंटर के नाम सामने आए हैं जिन्हें कि वह पिक अप प्वाइंट साइड लैब कलेक्शन सेंटर अलग-अलग नामों से चला रहे थे तत्पश्चात जांच अधिकारी डॉक्टर के के वर्मा के ने तत्काल प्रभाव से रामपुर स्थित कलेक्शन सेंटर के साथ-साथपैथकेयर बंद करने के निर्देश दे दिए इस विषय में अस्पताल प्रशासन से भी बात की गई और नए मापदंडों के अनुसार उनकी भी जांच की जा रही है आज की कार्यवाही में डॉक्टर के के वर्मा के साथ डॉक्टर एहतेशाम अंसारी डॉ विभोर हजारी और डॉक्टर प्रियंक दुबे शामिल थे ।