टॉप न्यूज़
बगदाद – दो आत्मघाती बम विस्फोट में 13 लोगों की मौत, कई घायल
बगदाद के मार्केट में दोहरे आत्मघाती बम विस्फोट में गुरुवार को कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं.हालाकि अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी किसी आतंकी संगठन ने नहीं ली है | बताया जा रहा है कि दो आत्मघाती हमलावरों ने सेंट्रल बगदाद के तायरान स्क्वायर की व्यस्ततम बाजार में खुद को उड़ा लिया. इसमें कई लोगों की मौत हो गई है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है कि कम से कम 13 लोगों की इस विस्फोट में मौत हो गई है. उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि घायलों में कुछ लोगों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है.| आपको बता दें कि 2017 में इस्लामिक स्टेट को हराकर भगाने के बाद से इराक की राजधानी में आत्मघाती हमले की घटना बहुत ही कम हो गई है. आखिरी घटना 2018 के जनवरी में हुई थी.