ज्योतिषटॉप न्यूज़

धनु राशि में आ गए हैं सूर्य देव, अगले 30 दिनों में देश-दुनिया और आपका ऐसा रहेगा हाल

पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री 9993652408

सूर्य देव एक वर्ष में 12 राशियों में गोचर करते हैं और प्रत्येक राशि में 30 दिनों तक रहते हैं जिसे सौर मास कहा जाता है। इसी क्रम में 15 दिसंबर को सूर्य धनु राशि में आ गए हैं जो सूर्य के मित्र ग्रह गुरु की राशि है। इसके साथ ही खरमास आरंभ हो गया है । आपको बता दें कि सूर्य के राशि परिवर्तन के दिन बनने वाली ग्रह स्थिति से आगामी 30 दिनों का फलकथन किया जाता है जिसका वर्णन मेदिनी ज्योतिष में किया गया है। इस बार 15 दिसंबर को रात 9 बजकर 33 मिनट पर सूर्य मंगलवार के दिन धनु राशि में प्रवेश कर लिया है |  ज्योतिषाचार्य पंडित नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि भविष्यफल भास्कर के अनुसार यदि मार्गशीर्ष मास में धनु संक्रांति रवि, शनि या मंगलवार की हो तो उड़ीसा, कर्नाटक, गौड़ (वर्तमान बंगाल), देवगिरि (महाराष्ट्र का दक्षिण भाग), मलय (मलेशिया), मालवा (मध्य प्रदेश का दोआब क्षेत्र) आदि क्षेत्रों में युद्ध के हालत तथा जनआक्रोश होता है वर्तमान संदर्भ में इसे देखा जाए तो धनु राशि में सूर्य के आने से भारत के मध्य, दक्षिण और बंगाल के कुछ हिस्सों में किसान आंदोलन फैल सकता है। इससे सरकार की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं और आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ने से जनता में असंतोष उत्पन्न हो सकता है।

रिकॉर्ड सर्दी का प्रकोप-

धनु संक्रांति के समय भारतीय समयानुसार कर्क लग्न उदय हो रहा हैं जिस पर सप्तम भाव से गुरु और शनि की दृष्टि पड़ रही है। गुरु और शनि के संयुक्त प्रभाव के चलते जनांदोलन तीव्र हो सकता है। जलीय राशि मकर में गुरु और शनि की महायुति सर्दियों में मैदानी इलाकों में हलकी बारिश तथा पहाड़ों पर रेकॉर्डतोड़ बर्फ़बारी लेकर आएगी जिससे प्रदूषण में कमी होगी।

महंगी होंगी ये चीजें-

ज्योतिषाचार्य पं. नरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने बताया कि 17 दिसंबर को बुध के धनु राशि में सूर्य के साथ युति के समय तथा 24 दिसंबर को मंगल के मेष राशि में परिवर्तन के समय शीत-लहर तेज़ होगी। भविष्य फलभास्कर के अनुसार धनु राशि में सूर्य के आने पर तेल तथा कपास की कीमतें बढ़ जाती हैं।

अमेरिका ईरान के बीच बढ़ेगा तनाव-

मेष राशि में मंगल के प्रवेश के बाद पाकिस्तान में भी सरकार विरोधी आंदोलन की आवाज बुलंद होगी जिससे इमरान सरकार की मुश्किलें बढ़ेंगी। मकर में गुरु-शनि की युति के चलते अगले 30 दिन में अमेरिका और ईरान में तनाव बढ़ सकता है l

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close