भड़काउ पोस्ट डालने वाले 3 व्यक्ति पुलिस गिरफ्त में
सोशल मीडिया पर सायबर सेल की सख्त नज़रें

जबलपुर पुलिस अधीक्षक सरदार 2 * ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे उसी तारतम्य मैं सोशल नेटवर्किंग साईट पर भडकाउ गाने की पोस्ट डालने वाले आशीष तिवारी उम्र 50 वर्ष निवासी सदर के विरूद्ध थाना कैंट में तथा आपत्तिजनक भडकाउ पोस्ट फॉरवर्ड करने वाले मुस्ताक अंसारी उम्र 34 वर्ष निवासी सुब्बाशाह मैदान के पास एवं अनवर उम्र 48 वर्ष निवासी पंचकुइयां के विरूद्ध थाना हनुमानताल में विधि अनुरूप अपराध पंजीबद्ध कर तीनों को अभिरक्षा मे लिया है । इन लोगों से उक्त पोस्टों के सम्बंध में सघन पूछताछ की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि सोशल नेटवर्किंग साईट, जैसे फेस बुक, वाट्सअप, ट्यूटर के माध्यम से असामाजिक/विध्नसंतोषी तत्वों द्वारा जातिगत एवं साम्प्रदायिक भावना से सम्बंधित आपत्तिजनक/भड़काउ पोस्ट एवं मैसिज भेजे जाते है, यह एक संज्ञेय अपराध है। संस्कारधानीवासियों से अपील की है कि जातिगत एवं साम्प्रदायिक भावना से सम्बंधित आपत्तिजनक/भड़काउ पोस्ट एवं मैसिज तथा वीडियो फुटेज को किसी और से न ही शेयर करें, न ही लाईक करें, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु संस्कारधानी के एक जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुये सोशल मीडिया मे पोस्ट की गयी किसी भी पोस्ट की पुष्टि सम्बंधित थाना प्रभारी/नगर पुलिस अधीक्षक/अति. पुलिस अधीक्षक से करते हुये यदि आपको लगता है कि की गयी पोस्ट आपत्तिजनक/भड़काउ है तो इसकी सूचना तत्काल अपने सम्बंधित थाने को दें ताकि पोस्ट डालने वाले के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जा सके,। किसी के बहकावे में आकर अथवा किसी अफवाह के आधार पर एैसा कोई कदम न उठायें जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो।
जबलपुर की सायबर टीम के द्वारा निरंतर निगाह रखी जा रही है। सबंधित थाना प्रभारियो को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हेैं। आपत्तिजनक पोस्ट/वीडियो/फुटेज शेयर करने पर यदि कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई तो सम्बंधित के विरूद्ध रास्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी।
नीचे दी गयी लिंक को खोलने के लिए लिंक को दबाकर होल्ड करें …
Dailyhunt -: http://dhunt.in/uiAR0?s=a&uu=0x5f257125f477992e&ss=wsp
Twitter. https://twitter.com/NiVilok?t=oCjiqzM_Cuk-Sou60AWTbg&s=08
facebook
Telegram -: https://t.me/+n9m2Vhv7txk1YmQ1
Pinterest – : https://pin.it/7BXlaug
newsinvestigation.tv