टॉप न्यूज़

पुलिस को है आपकी जान की चिंता : जबलपुर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कोरोना एवं यातायात को लेकर जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

‘‘मास्क लगाओ कोरोना भगाओ-हेलमेट लगाओं जान बचाओं’’ जन-जागरूकता अभियान- के तहत पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा ने आज यातायात संबंधी फ्लैक्स एवं पोस्टर से सुसज्जित यातायात रथ को संपूर्ण शहर में जागरूकता फैलाने हेतु हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

◆ मास्क न लगाकर चलने वाले राहगीरों को मास्क, सैनिटाइजर एवं गुलाब का फूल किया भेंट

शहर में कोरोना के बढ़ते मामले तथा सड़क दुर्घटनाओं मे हो रही वृद्धि को देखते हुये इनमें कमी लाये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री संजय अग्रवाल की उपस्थिति में नौदरा ब्रिज चौराहे से जन-जागरूकता अभियान- ‘‘मास्क लगाओ कोरोना भगाओ-हेलमेट लगाओं जान बचाओं’’ के तहत यातायात संबंधी फ्लैक्स एवं पोस्टर से सुसज्जित यातायात रथ को संपूर्ण शहर में जागरूकता फैलाने हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा आम रोड से गुजर रहे एैसे आम नागरिक एवं वाहन चालक जो मास्क नहीं लगाये हुये थे को मास्क एवं सैनेटाईजर तथा गुलाब का फूल भेंट करते हुये मास्क लगाने, हेलमेट पहनने तथा कोविड गाईडलाईन एवं यातायात नियमों का पालन करने की , संस्कारधानीवासियों से अपील करते हुये आपने कहा कि जीवन मे यातायात नियमों का पालन करना नितांत आवश्यक है, यातायात नियमों की कभी भी अनदेखी न करें, क्योंकि जिंदगी अनमोल है, वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें, साथ ही जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर लगायें, भीडभाड का हिस्सा न बनें।
इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मधुकर चौकीकर, श्री पंकज परमार, थाना प्रभारी यातायात श्री हेमंत बरहैया, श्रीमति पल्लवी पांडे, श्री मोहन सिंह ठाकुर, विजन जबलपुर एनजीओ के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह, युवा ट्रैफिक फोर्स एवं प्रजापिता ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिव स्मृति भवन भंवरताल/कटंगा के सदस्य तथा यातायात के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close