Uncategorized

एंजेलिना जोली विदेश नीति पढ़ने में बिताती वक्‍त

लॉस एंजेलिस । हॉलीवुड स्टार एंजेलिना जोली विदेश नीति पढ़ने में अपना काफी वक्‍त बिताती हैं। उनका कहना है कि वह वास्तविक जीवन में उबाऊ हैं और अपनी रचनात्मकता का श्रेय वो अपने बच्चों को देती हैं। वह अपने हर बच्चे को एक अनोखे व्यक्तित्व के साथ देखती हैं। उन्‍होंने कहा कि “मैं असल जिंदगी में उबाऊ हूं। मैं विदेश नीति पढ़ने में अपना समय बिताती हूं।” अभिनय की दुनिया को लेकर उन्होंने कहा कि “मुझे लगता है कि मेरी रचनात्मकता मेरे बच्चे हैं। उनके साथ रहना और सोने से पहले उनके लिए कहानियां बनाना या बस उनके साथ मूर्खतापूर्ण व्यवहार करना। उनमें से प्रत्येक को देखना विशिष्ट हो जाता है कि वे कौन हैं और आसपास हैं। जब वे अपने कमरे में हों, या उनसे बात करना हो या उन्हें विकसित होने में मदद करना हो। मेरी मां में ये सब और भी ज्यादा थी, उन्हें दूसरों की रचनात्मकता देखना बहुत अच्छा लगता था।”

इस समय पर भूलकर भी नहीं करें स्नान, माना जाता है राक्षसी स्नान

बता दें कि जोली छह बच्चों की मां है, उनके तीन बेटे मैडॉक्स, पैक्स और नॉक्स हैं, तीन बेटियां जहरा, शिलोह और विवियन हैं। उनके एक बच्चे ने ही उन्हें कैथराइन एपलगेट की सर्वश्रेष्ठ पुस्तक ‘द वन एंड ओनली इवान’ की दुनिया से परिचित कराया और उससे जुड़ने के लिए उसे प्रेरित किया। ‘द वन एंड ओनली इवान’ में जोली ने स्टेला नाम की एक बूढ़ी हथिनी के चरित्र को आवाज दी है, जो बिग टॉप मॉल में एक सर्कस शो में रूबी नाम के एक छोटे से लावारिश हाथी की देखभाल करती है। उन्होंने आगे कहा कि “हम जैसे अधिक उम्र के लोग कई कारणों से इसकी सराहना करेंगे। लेकिन मैं जानती हूं कि यह युवा पीढ़ी वास्तव में इस बात को लेकर जागरूक है कि दुनिया में क्या हो रहा है। वह इन प्राकृतिक आवासों, इन जानवरों, गोरिल्ला और हाथी को लेकर सजग हैं। वे उन्हें कैद किए जाने और उनके अवैध शिकार के खिलाफ हैं। मुझे लगता है कि उनके काम बड़े बदलाव ला सकते हैं।” बता दें कि  थिया शैरॉक द्वारा निर्देशित, ‘द वन एंड ओनली इवान’ भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रीमियम पर हुई। इस लाइव एक्शन-एनीमेशन फिल्म में सैम रॉकवेल, डैनी डेविटो, हेलेन मिरेन, ब्रुकलिन प्रिंस, और चाका खान के अलावा अभिनेता ब्रायन क्रैंस्टन, रेमन रोड्रिग्ज, एरियाना ग्रीनब्लैट, इंदिरा वर्मा और एलेनोर मैटसुरा ने भी आवाजें दी हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Close
Close