कोर्ट परिसर में अफरातफरी के साथ दहशत फैलाने को लेकर अब्दुल रज्जाक एवं उसके बेटे सरताज और समर्थको के खिलाफ मामला कायम
एससी एसटी एक्ट के साथ अन्य धाराओं में मामले दर्ज
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
जबलपुर अब्दुल रज्जाक के विरूद्ध दर्ज मामला को लेकर विगत दिवस उन को गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु कोर्ट के अंदर ले जाया गया, अब्दुल रज्जाक के समर्थक भीड के रूप में एकत्रित होकर गेट न. 3 से कोर्ट परिसर में घुसने लगे, पुलिस बल के द्वारा रोकने पर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुये गेट को धक्का देकर अंदर चले गये और धमकाते हुये कहने लगे कि सरताज भाई का फोन आया है, कह रहे थे कोर्ट पहुंचो, अब्बा को छुडाओ, रज्जाक पहलवान का कोई कुछ नही कर सकता, यहीं से छुडा ले जायेंगे, सभी को देख लेंगें, शहर में दंगा करा देंगे। कोर्ट परिसर की सुरक्षा ड्यूटी मे तैनात पुलिस लाईन के उप निरीक्षक सुधीन्द्र सिंह मरावी को जातिगत रूप से अपमानित करते हुये गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दिये। हिस्ट्री शीटर बदमाश अब्दुल रज्जाक एवं बेटे सरताज जो कि शातिर अपराध प्रवृत्ति का है के समर्थकों के द्वारा कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी एवं भय का माहोल निर्मित कर दिया गया था। जब अधिवक्तागणों ने रज्जाक के समर्थकों को कोर्ट परिसर से भगाया तो सभी लोग एक दूसरे का नाम लेकर भागने को बोलने लगे, उनमे से कुछ नाम माजिद मूसा, सज्जाद, एहफाज, सोयेब, जीतू रजक, ले रहे थे। थाना ओमती में आज दिनॉक 29-8-21 को अब्दुल रज्जाक एवं बेटे सरताज तथा माजिद मूसा, सज्जाद, एहफाज, सोयेब, जीतू रजक, के विरूद्ध अपराध क्रमंाक 429/21 धारा 147, 186, 294, 225, 332, 353,506, 120 बी, 109 भादवि एवं 3(1)ध, 3(2)(व्हीए) एस.सी.एस.टी. का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। उल्लेखनीय है कि अब्दुल रज्जाक के खिलाफ पुलिस उसकी पूरी कुंडली खंगाल रही है इस माफिया से जुड़े तमाम सूत्रोंं को जांच में लिया गया है