11केव्ही तार से पेड़ पर फैले करंट की चपेट में तीन गायों की मौत
न्यूज़ इन्वेस्टिगेशन
सिहोरा/ जबलपुर जिले के ग्रामीण थाना मझगवां अंतर्गत शनिवार को तीन गायों की करंट लगने से मौत हो गईं थीं! घटना की जानकारी मझगवा थाना को तत्कालीन लगीं बिना विलम्ब किये घटना स्थल पर पहुंचे, जहां खेत में चर रहीं गाय बिजली की चपेट में आ गई थी और तीन गायों की मौत हो गईं थीं! घटना की सूचना पर ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी नीता मनोचा एवं थाना मझगवा की टीम ने घटना स्थल पहुंच कर मृत गायों को देखा और उनका पोस्टमार्टम कराया गया!
थाना प्रभारी मझगवा एल पी अहिरवार ने जानकारी में बताया कि खेत में करेंट लगने से तीन गाय मृत हो गईं थीं! उन्होंने ये भी बताया कि 11 केव्ही विद्युत लाईन खेत के ऊपर से गईं हुई है और नीचे अधिक झूल रहीं थीं जो एक पलास के पेड़ में में टकरा रही जिस वजह से करंट फैला और गायों की मौत हो गई फिलहाल जांच जारी है।
👉डॉ मनोचा ने किया पीएम
पेड़ की झाड़ियां तार से टकरा रहीं थीं! पेड़ में करंट आ जाने के कारण इन गायों मौत हो गईं थीं! तीनो गायों का शिकायत के बाद पंचनामा कार्यवाही करते हुये इन्हे विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ नीता मनोचा द्वारा अपने दल के साथ घटना स्थल का निरिक्षण करने के बाद तीनों गायों का पोस्टमार्टम किया गया!
इन लोंगो की मृत हुई गाये – घटना स्थल बताया गया है कि गुड्डू ठाकुर नाम युवक के खेत समीप ये तीनों गाय चारा खाते हुये आगे बढ़ रहीं थीं उसी दौरान एक गाय धर्मेंद्र गड़ारी व दो गाय गया प्रसाद यादव की थीं! जिनकी करंट लगने से मौत हो गईं थीं!
👉इनका कहना
शनिवार को तीन गायों की करेंट लगने से मौत हो गईं थीं सूचना पर मृत गायों का पंचनामा कार्यवाही के बाद गायों का पोस्टमार्टम कराया गया है वहीं शिकायत के आधार पर साना जांच पड़ताल शुरू कर दी गईं है अगर कोई दोसी पाया गया तो उन पर उचित कार्यवाही की जायेगी!
थाना प्रभारी
एल पी अहिरवार
51